गावां : एक दर्जन लोग पुलिस हिरासत में

गावां : गावां प्रखंड में कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ. लगभग सभी केंद्रों पर निर्धारित समय से मतदान प्रारंभ करवाया गया. उमवि डेवटन (कन्या) भाग संख्या 58 में इवीएम में तकनीकी खराबी के कारण एक घंटे देर से मतदान शुरू हुआ. उक्त केंद्र पर दूसरी इवीएम की व्यवस्था की गयी. प्रारंभ में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2014 5:29 AM

गावां : गावां प्रखंड में कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ. लगभग सभी केंद्रों पर निर्धारित समय से मतदान प्रारंभ करवाया गया. उमवि डेवटन (कन्या) भाग संख्या 58 में इवीएम में तकनीकी खराबी के कारण एक घंटे देर से मतदान शुरू हुआ. उक्त केंद्र पर दूसरी इवीएम की व्यवस्था की गयी. प्रारंभ में मतदान धीमा रहा, लेकिन नौ बजे के बाद मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार लग गयी.

काफी संख्या में महिला मतदाताओं ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. प्रखंड के सुदूर उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में अवस्थित मतदान केंद्रों पर भी काफी संख्या में ग्रामीणों ने मतदान केंद्रों पर आकर वोट डाले. लगभग सभी केंद्रों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी थी. मतदान के दौरान शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया. कई केंद्रों पर 100 वर्ष से ऊपर उम्र के महिला-पुरुषों ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. कुल मिलाकर प्रखंड में अत्यंत शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न हो गया.

Next Article

Exit mobile version