14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौ मिनट के भाषण में मोदी ने जनता से पूछे 11 सवाल

जमशेदपुर: भाजपा के प्रधानमंत्री के उम्मीदवार और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने भले ही नौ मिनट का संक्षिप्त भाषण दिया हो, लेकिन इस दौरान वे अपने चिर परिचित अंदाज में मौजूद लोगों से संवाद स्थापित करने में जरूर कामयाब रहे. इस दौरान उन्होंने लोगों से कुल 11 सवाल पूछे. उन्होंने पहला सवाल : ऐसा […]

जमशेदपुर: भाजपा के प्रधानमंत्री के उम्मीदवार और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने भले ही नौ मिनट का संक्षिप्त भाषण दिया हो, लेकिन इस दौरान वे अपने चिर परिचित अंदाज में मौजूद लोगों से संवाद स्थापित करने में जरूर कामयाब रहे.

इस दौरान उन्होंने लोगों से कुल 11 सवाल पूछे. उन्होंने पहला सवाल : ऐसा देश कहीं देखा या सुना है, जो गेहूं निर्यात करता हो और चपाती आयात करता हो, जनता की आवाज धीमी रही, उनके फिर आह्वान पर जनता ने कहा-नहीं. उन्होंने कहा कि केंद्र में ऐसी सरकार है जो आयरन ओर का निर्यात करती है और स्टील का आयात करती है, क्या ऐसी सरकार मजदूरों का भला कर सकती है, जनता के बीच से फिर आवाज आयी-नहीं.

उन्होंने सवालों के जरिये अगला निशाना यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी पर साधा. उन्होंने जनता से पूछा दस साल से मैडम सोनिया की सरकार चल रही है, आपकी जिंदगी में कोई बदलाव आया, जवाब आया-नहीं. उन्होंने कांग्रेस के शासन को विफल करार देते हुए फिर युवाओं से पूछा कि 10 साल में नौजवानों के जीवन में कोई बदलाव आया, रैली में पहुंचे युवाओं ने एक स्वर में कहा-नहीं. महिलाओं को संबोधित करते हुए फिर पूछा 10 साल में आपके परिवार की स्थिति बदली, महिलाओं ने जवाब दिया-नहीं. फिर सवाल बच्चों की शिक्षा से जुड़ा रहा. उन्होंने पूछा कि बच्चों की शिक्षा का प्रबंधन इन 10 वर्षो में हो पाया, दवाइयों का प्रबंध हो पाया, जवाब फिर नहीं में रहा.

मोदी ने जब लोगों से पूछा कि वे केंद्र में कैसी सरकार चाहते हैं, तो भीड़ मोदी-मोदी के नारे लगाने लगी. मोदी ने कहा-मैंने यह नहीं पूछा किसकी सरकार चाहते हैं, मैंने पूछा कैसी सरकार चाहते हैं, तब लोगों ने कहा-मजबूत सरकार. उन्होंने इस सवाल को और स्पष्ट करते हुए फिर सवाल किया कि देश में गूंगी, बहरी सरकार, लंगड़ी लुल्ही सरकार, अपाहिज सरकार, रिमोट कंट्रोल से चलने वाली सरकार चाहिए क्या, जनता ने जवाब दिया-नहीं.

उपवास पर बैठे डॉ अजय कुमार
जमशेदपुर . झाविमो प्रत्याशी डॉ अजय कुमार गुरुवार को समर्थकों के साथ साकची आम बागान मैदान में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के समक्ष उपवास पर बैठे. उन्हें भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के बुलावे का इंतजार था. उपवास दिन के 11 से 2 बजे तक चला. उपवास पर झाविमो के केंद्रीय सचिव अभय सिंह, पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां, जिलाध्यक्ष हाजी फिरोज खान, मीडिया प्रभारी सीएच राममूर्ति, बबुआ सिंह, सूर्यकांत झा, किशोर यादव, शारदा देवी, उषा देवी, रीना चौधरी समेत अन्य समर्थक बैठे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें