दो बीडीओ समेत पांच कर्मी रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
रांची: एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने मंगलवार को दो बीडीओ समेत पांच कर्मचारियों को घूस लेते पकड़ा. बाघमारा बीडीओ गिरिजानंद किस्कू को 50 हजार और धनबाद के नावाडीह के बीडीओ अरुण उरांव को निजी चालक के माध्यम से 35 हजार रुपये घूस लेते पकड़ा. वहीं हजारीबाग के बरही थाना क्षेत्र के करसो पंचायत […]
रांची: एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने मंगलवार को दो बीडीओ समेत पांच कर्मचारियों को घूस लेते पकड़ा. बाघमारा बीडीओ गिरिजानंद किस्कू को 50 हजार और धनबाद के नावाडीह के बीडीओ अरुण उरांव को निजी चालक के माध्यम से 35 हजार रुपये घूस लेते पकड़ा. वहीं हजारीबाग के बरही थाना क्षेत्र के करसो पंचायत सेवक गोकुल मेहता को चार हजार रुपये और सदर अस्पताल ममता वाहन कॉल सेंटर में कार्यरत धीरेंद्र को 4200 रुपये रिश्वत लेते पकड़ा. देवघर के देवीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से प्रखंड लेखापाल राजीव सिंह 2500 रुपये घूस लेते पकड़ा गया.
बाघमारा बीडीओ ले रहे थे घूस : बाघमारा बीडीओ गिरिजानंद किस्कू दलूडीह पंचायत की मुखिया सविता देवी के प्रतिनिधि राजेश्वर मुंशी से 50 हजार रुपये घूस ले रहे थे. राजेश्वर मुंशी ने सात चापाकल, तीन कूप, एक चबूतरा का निर्माण कराया था. करीब दो लाख रुपये का बिल लंबित था. उक्त राशि के भुगतान के एवज में बीडीओ ने 50 हजार रुपये रिश्वत मांगी थी. इसकी शिकायत मुंशी ने धनबाद एसीबी से की थी.
नावाडीह बीडीओ संग चालक गिरफ्तार
नावाडीह. निजी चालक के माध्यम से 35 हजार घूस ले रहे नावाडीह के बीडीओ अरुण उरांव को चालक समेत एसीबी ने गिरफ्तार किया. बीडीओ ने प्रखंड के लिपिक संतोष कुमार से वेतन निकासी के एवज में 40 हजार रुपये की मांग की थी. 35 हजार रुपये पर मामला तय हुआ. मंगलवार को संतोष पैसा लेकर बीडीओ आवास पहुंचा. बीडीओ ने उक्त रुपये अपने निजी चालक कलीम अंसारी को देने को कहा. उसने जैसे ही चालक को रुपये दिया, उसी वक्त एसीबी के पदाधिकारियों ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद बीडीओ अरुण उरांव को भी गिरफ्तार कर लिया. तौलिया और गंजी पहने बीडीओ को कपड़ा बदलने का भी मौका नहीं दिया गया.
हजीराबाग सदर अस्पताल का कॉल कर्मी गिरफ्तार, 4200 रुपये मांगी थी घूस
सदर अस्पताल ममता वाहन कॉल सेंटर में कार्यरत धीरेंद्र को ममता वाहन संचालक विनोद कुमार की शिकायत पर एसीबी ने पकड़ा. विनोद ने जब 90 ट्रिप का चालान मांगा, तो उसने 50 रुपये प्रति ट्रिप की दर से 4200 रुपये घूस की मांग की थी.
बरही में ठेकेदार से घूस ले रहा था पंचायत सेवक
बरही के करसो का पंचायत सेवक गोकुल मेहता ठेकेदार मुकेश कुमार से चार हजार रुपये घूस ले रहा था. ठेकेदार मुकेश से नवनिर्मित पंचायत भवन हैंडओवर लेने के नाम पर पंचायत सेवक गोकुल ने आठ हजार रुपये की मांग की थी. पहली किस्त के रूप में चार हजार ले रहा था. तभी एसीबी ने उसे दबोच लिया.