दहशत: बाइक सवार दो अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम, सुजाता चौक की ओर भागे, रेंजर से दिनदहाड़े 6.35 लाख की लूट

रांची: रेंजर श्रवण कुमार (वन विभाग के अधिकारी) से बाइक सवार दो अपराधियों ने 6,35, 800 रुपये लूट लिये. वह डोरंडा थाना क्षेत्र के राजेंद्र चौक के समीप स्थित यूनियन बैंक से रुपये निकाल कर जा रहे थे. घटना गुरुवार दिन के 1.30 बजे की है. घटना के दौरान श्रवण कुमार के साथ वन विभाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2017 7:37 AM

रांची: रेंजर श्रवण कुमार (वन विभाग के अधिकारी) से बाइक सवार दो अपराधियों ने 6,35, 800 रुपये लूट लिये. वह डोरंडा थाना क्षेत्र के राजेंद्र चौक के समीप स्थित यूनियन बैंक से रुपये निकाल कर जा रहे थे. घटना गुरुवार दिन के 1.30 बजे की है. घटना के दौरान श्रवण कुमार के साथ वन विभाग का कर्मी नंद लाल भी था. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही सिटी कंट्रोल रूम से सभी थानेदारों को वायरलेस से मैसेज भेजा गया कि ब्लैक रंग की पल्सर बाइक (नंबर 9185) सवार दो अपराधी रुपये लूट कर सुजाता चौक की ओर भागे हैं. बाइक सवार एक अपराधी काले रंग का शर्ट और हेलमेट पहना हुआ है. सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान करिज्मा (नंबर जेएच01एच- 9185) सवार एक युवक को पूछताछ के हिरासत में लिया. हिरासत में लिये गये युवक का नाम सैफुल अहमद है. वह हटिया सिंहमोड़ का रहने वाला है. पुलिस उसकी संलिप्तता पर जांच कर रही है. मामले में डोरंडा थाना प्रभारी आबिद ने बताया कि घटना को अंजाम पल्सर सवार दो अपराधियों ने दिया है. हिरासत में लिया गया युवक करिज्मा बाइक पर सवार था. इसलिए वह मामले में शामिल नहीं हो सकता है.

क्या कहते हैं भुक्तभोगी

रेंजर श्रवण कुमार ने पुलिस को बताया कि वह तमाड़ वन क्षेत्र में पदस्थापित हैं. सिल्ली में वन विभाग की ओर से निर्माण कार्य चल रहा है. वहीं ड्राइवरों को भी वेतन का भुगतान करना था. इसलिए उन्होंने वन विभाग के सरकारी एकाउंट से भुगतान के लिए 6,35,800 रुपये निकाले थे. जब मैं बैंक से रुपये निकाल कर बाहर निकला, तब मेरी बाइक पंक्चर मिली. इसके बाद मैं कर्मी नंद लाल के साथ पैदल बाइक को बनवाने जा रहा था. इसी बीच पीछे से बाइक सवार दो लोग आये और रुपयों से भरा बैग लूट कर भाग गये.

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की

घटना की सूचना मिलने पर सिटी एसपी अमन कुमार सहित अन्य अधिकारी जांच के लिए बैंक पहुंचे. सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर पुलिस ने पाया कि दोनों बाइक ठेलते हुए जा रहे हैं, जबकि एक बाइक पर दो अपराधी पीछे से आ रहे हैं. हालांकि रुपये रुपये से भरा बैग लूटे जाने की घटना सीसीटीवी में स्पष्ट नहीं है. पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को हासिल करने का भी प्रयास कर रही है, ताकि अपराधियों की पहचान हो सके.

कुछ ही दूरी पर खड़ी थी पीसीआर वैन

रेंजर ने घटना के तत्काल बाद घटनास्थल के समीप खड़ी पीसीआर वैन को इसकी सूचना दी, लेकिन पीसीआर वैन में तैनात पुलिसकर्मियों ने इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की. इस कारण लुटेरों काे भागने का मौका मिल गया़ हालांकि पीसीआर के पुलिसकर्मियों का कहना है कि उन्हें घटना की सूचना दे से मिली थी़

Next Article

Exit mobile version