..तो पांच साल भोगे के पड़तऊ
रांची: सुबह के साढ़े सात बज रहे हैं. ओरमांझी स्थित भाजपा प्रत्याशी रामटहल चौधरी के घर पर गहमागहमी का माहौल है. कार्यकर्ता सुबह से ही प्रत्याशी के इंतजार में बैठे हैं. इसबीच प्रत्याशी रामटहल चौधरी आते हैं और सभी का अभिवादन करते हैं. कार्यकर्ता अपनी-अपनी बात रखते हैं. श्री चौधरी ने कहा कि फिल्ड में […]
रांची: सुबह के साढ़े सात बज रहे हैं. ओरमांझी स्थित भाजपा प्रत्याशी रामटहल चौधरी के घर पर गहमागहमी का माहौल है. कार्यकर्ता सुबह से ही प्रत्याशी के इंतजार में बैठे हैं. इसबीच प्रत्याशी रामटहल चौधरी आते हैं और सभी का अभिवादन करते हैं. कार्यकर्ता अपनी-अपनी बात रखते हैं. श्री चौधरी ने कहा कि फिल्ड में जायें. कुछ कार्यकर्ताओं का फोन नंबर लेकर उनसे बात करते हैं. इसमें लगभग एक घंटे का समय बीत जाता है. तभी नामकुम प्रखंड में आयोजित कार्यक्रम को लेकर फोन आता है.
श्री चौधरी सबसे विदा लेकर ड्राइवर को गाड़ी निकालने को कहते हैं. घर से निकल कर वे चौधरी पेट्रोल पंप पहुंचते हैं और वहां पर खड़ी प्रचार गाड़ी को क्षेत्र में जाने का निर्देश दिया. इसके बाद सीधे नामकुम सदाबहार चौक स्थित चुनावी कार्यालय पहुंचे. यहां पर पहले से तैयार कार्यकर्ताओं से दौरे के बारे में विस्तार से जानकारी ली. इसके बाद गाड़ियों का काफिला निकला.
काफिले के आगे आगे दो दर्जन से अधिक मोटरसाइकिल सवार चल रहे थे. दिन के साढ़े नौ बजे श्री चौधरी का काफिला कुटियातू गांव पहुंचा. यहां पर पहले से ग्रामीण मौजूद थे. प्रचार अभियान की कमान जिला परिषद सदस्य आरती कुजूर, भाजपा नेता सुनील फकीरा, रामकुमार पाहन, छत्रधारी महतो और जयप्रकाश महतो संभाल रहे थे. ग्रामीणों की बात सुनने के बाद श्री चौधरी सादरी में भाषण देने लगते हैं. उन्होंने कहा कि राउरे मन के ध्यान रखे हके कि एको वोट न छूटे और न ही बंटे. अगर ईंहा चूक गेलई तो फिर पांच साल भोगे के पड़तऊ. वोट कटवा प्रत्याशी मन पैसा के खरीदे के कोशिश करतऊ. एकर झांसा में नहीं आवके हकऊ. केंद्र में नरेंद्र मोदी के सरकार बनले से ही मंहगाई और भ्रष्टाचार से निजात मिलतऊ. लगभग 20 मिनट रहने के बाद तेतरी गांव पहुंचे.
तेतरी गांव में ग्रामीणों ने प्रत्याशियों का स्वागत पारंपरिक ढंग से किया. इसके बाद लाल खंटगा, सरवल कुईडीबीड़ा, बुंडूबेडा, बुतियो में ग्रामीणों से मिल कर वोट मांगा. बतियो जाने के क्रम में महिलाओं ने प्रत्याशी को रोका. महिलाओं ने प्रत्याशी से समस्याएं बतायी और कहा कि इस गांव में विकास नहीं हुआ है. यहां पर बच्चों के पढ़ने के लिए हाइस्कूल नहीं है. बच्चों को पढ़ने के लिए दूसरे गांव जाना पड़ता है. महिलाओं ने गांव में शौचालय बनाने और इंदिरा आवास बनाने की भी मांग की. दोपहर 12 बजे श्री चौधरी के पास फोन आता है और कहा जाता है कि राजनाथ सिंह के बॉडीगार्ड रामगढ़ पहुंच गये हैं. उन्हें 11 अप्रैल को सिल्ली के पतराहातू स्थित चुनावी सभा में रहना है. इस पर श्री चौधरी ने उन्हें परमा सिंह का नंबर देकर बात करने को कहा. श्री चौधरी ने अपने चुनावी दौरे में खिजरी विधानसभा में पड़ने वाले लगभग एक दर्जन गांव देवगाई, तुंजू नचलदाग, बंदुवा, कुडूरदाग, कोलाद, उलातू समेत अन्य गांव के ग्रामीणों से मिले. शाम छह बजे श्री चौधरी ने कार्यकर्ताओं के साथ भोजन किया. उन्होंने कहा कि समय कम है और काफी लोगों से मिलना है. लेट होने की वजह से कई जगहों पर श्री चौधरी नहीं जा सके. इसके बाद देर रात ओरमांझी ब्लॉक में पदयात्र कर भाजपा के पक्ष में समर्थन मांगा.