नक्सली कालीचरण गिरफ्तार
बुंडू : तमाड़ थाना क्षेत्र के मानकी डीह गांव से हार्डकोर नक्सली कालीचरण सिंह मुंडा को गिरफ्तार कर लिया गया. वह तमाड़ थाना क्षेत्र के बघई गांव का निवासी है और तमाड़, रनिया, खूंटी थाना क्षेत्र में सात नक्सली मामले में नामजद अभियुक्त रहा है. बताया जाता है कि वह कुंदन पाहन के दस्ते में […]
बुंडू : तमाड़ थाना क्षेत्र के मानकी डीह गांव से हार्डकोर नक्सली कालीचरण सिंह मुंडा को गिरफ्तार कर लिया गया. वह तमाड़ थाना क्षेत्र के बघई गांव का निवासी है और तमाड़, रनिया, खूंटी थाना क्षेत्र में सात नक्सली मामले में नामजद अभियुक्त रहा है. बताया जाता है कि वह कुंदन पाहन के दस्ते में शामिल था. अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक आरसी मिश्रा, डिप्टी कमांडेंट एसएसबी 26 के अनुज कुमार, डीएसपी बुंडू केबी रमन, सहायक कमांडेंट करन चौहान, सहित अन्य अधिकारी शामिल थे.