सीपी सिंह ने मतदान में आठ प्रतिशत की बढ़ोत्तरी को मोदी लहर बताया

रांची: भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधानसभाध्यक्ष सीपी सिंह ने आज दावा किया कि झारखंड में लोकसभा चुनावों के प्रथम चरण में कल जो आठ प्रतिशत अधिक मतदान दर्ज किया गया वह वास्तव में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की लहर के चलते है और इसका सीधा लाभ पार्टी को मिलेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2014 7:25 PM

रांची: भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधानसभाध्यक्ष सीपी सिंह ने आज दावा किया कि झारखंड में लोकसभा चुनावों के प्रथम चरण में कल जो आठ प्रतिशत अधिक मतदान दर्ज किया गया वह वास्तव में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की लहर के चलते है और इसका सीधा लाभ पार्टी को मिलेगा.

झारखंड के पूर्व विधानसभाध्यक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेता सीपी सिंह ने आज यहां विशेष साक्षात्कार में यह दावा किया. उन्होंने कहा कि कल पहले चरण के मतदान में झारखंड में लोहरदगा, कोडरमा, पलामू और चतरा में वर्ष 2009 के लोकसभा चुनावों की तुलना में लगभग आठ प्रतिशत अधिक मतदान हुआ जो निश्चित तौर पर भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की लहर के चलते हुआ.

सिंह ने कहा कि वर्ष 2009 में इन सीटों पर लगभग पचास प्रतिशत मतदान हुआ था जबकि चुनाव आयोग के आंकडों के अनुसार कल 58 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ.उन्होंने दावा किया कि देश के साथ झारखंड की भी आम जनता कुशासन और भ्रष्टाचार से मुक्ति चाहती है और इसके लिए वह हर हाल में नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना चाहती है.

Next Article

Exit mobile version