नक्सलियों व उग्रवादियों के खिलाफ चलायें अभियान

खूंटी: डीजीपी राजीव कुमार ने शुक्रवार को खूंटी में कानून-व्यवस्था की समीक्षा की. हेलीकॉप्टर से चाईबासा से लौटते वक्त डीजीपी खूंटी में रूके. उनके साथ रांची जोन के आइजी एमएस भाटिया और कोल्हान के डीआइजी मो नेहाल भी थे. डीजीपी ने एसपी ऑफिस में खूंटी के एसपी और सीआरपीएफ अधिकारियों के साथ करीब एक घंटे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2014 7:38 AM

खूंटी: डीजीपी राजीव कुमार ने शुक्रवार को खूंटी में कानून-व्यवस्था की समीक्षा की. हेलीकॉप्टर से चाईबासा से लौटते वक्त डीजीपी खूंटी में रूके. उनके साथ रांची जोन के आइजी एमएस भाटिया और कोल्हान के डीआइजी मो नेहाल भी थे. डीजीपी ने एसपी ऑफिस में खूंटी के एसपी और सीआरपीएफ अधिकारियों के साथ करीब एक घंटे तक समीक्षा बैठक की.

बैठक में डीजीपी ने बूथों और क्लस्टर सेंटर की सुरक्षा की तैयारी की समीक्षा की. साथ ही एसपी को निर्देश दिया कि पूरे जिले में नक्सलियों व उग्रवादियों के खिलाफ चुनाव पूर्व अभियान चलाया जाये.

इससे पहले खूंटी एसपी ऑफिस में डीजीपी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. बैठक में सीआरपीएफ के डीआइजी अशोक सान्याल, एएसपी ऑपरेशन पीआर मिश्र, सीआरपीएफ के कमांडेंट रवींद्र भगत और एसडीपीओ दीपक शर्मा उपस्थित थे. उल्लेखनीय है कि खूंटी लोकसभा क्षेत्र में 17 अप्रैल को मतदान है. मतदान को लेकर की जा रही तैयारी अंतिम चरण में है.

Next Article

Exit mobile version