छोटा सिलिंडर अब दुकान में भी मिलेगा
रांची: लोगों को अब रांची में भी किराना दुकानों से पांच किलो का सिलिंडर मिल सकेगा. इसके लिए ग्राहक को केवल अपना आइडी प्रूफ दिखाना होगा. इंडेन के पांच किलो के सिलिंडर के लिए पहली बार ग्राहकों को 1000 रुपये चुकाने होंगे. साथ ही 250 रुपये का रेगुलेटर भी लेना होगा. फिर रिफिल कराने पर […]
रांची: लोगों को अब रांची में भी किराना दुकानों से पांच किलो का सिलिंडर मिल सकेगा. इसके लिए ग्राहक को केवल अपना आइडी प्रूफ दिखाना होगा. इंडेन के पांच किलो के सिलिंडर के लिए पहली बार ग्राहकों को 1000 रुपये चुकाने होंगे.
साथ ही 250 रुपये का रेगुलेटर भी लेना होगा. फिर रिफिल कराने पर लगभग 500 रुपये लगेंगे. इसकी शुरुआत अप्रैल के अंतिम सप्ताह से होगी. एक बार में 15-18 सिलिंडर दुकानदार ले सकेंगे. दुकानदारों को सिलिंडर बिक्री करने के लिए दुकान का बीमा कराना जरूरी होगा.
पांच किलो के सिलिंडर की मांग बाहर से आकर काम करनेवाले व पढ़ने वाले बच्चों के बीच काफी रहती है. आसानी से इसकी उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए यह शुरुआत की जा रही है.
उदय कुमार, चीफ एरिया मैनेजर, इंडेन