बच्ची से किया दुष्कर्म, गिरफ्तार
गिद्धौर. चतरा जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के बरटा गांव में मानवता को शर्मसार करनेवाली घटना घटी. 27 वर्षीय युवक ने तीन वर्ष की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. मासूम की हालत गंभीर बनी हुई है. उसका इलाज हजारीबाग सदर अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने आरोपी बरटा गांव निवासी विजय भुइयां को […]
गिद्धौर. चतरा जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के बरटा गांव में मानवता को शर्मसार करनेवाली घटना घटी. 27 वर्षीय युवक ने तीन वर्ष की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. मासूम की हालत गंभीर बनी हुई है. उसका इलाज हजारीबाग सदर अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने आरोपी बरटा गांव निवासी विजय भुइयां को गिरफ्तार कर लिया है.
उसने दुष्कर्म करने की बात स्वीकार की है. घटना शनिवार की देर शाम की है. थाना प्रभारी अजय कुमार पंजीकार ने बताया कि युवक ने शराब के नशे में इस घटना को अंजाम दिया है. इस संबंध में पीड़ित बच्ची के पिता ने गांव के ही बिजय भुइयां और एक अन्य युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
आवेदन में उसने लिखा है कि दशहरा मेला दिखाने के लिए शनिवार की शाम बेटी को गिद्धौर लाया था. मोटरसाइकिल पर उसे बैठा कर सब्जी खरीदने गया. लौटकर आया तो देखा की बेटी नहीं थी. काफी खोजबीन के बाद बरटा नदी के पास रात करीब 11 बजे बेटी अचेतावस्था में मिली. वही पर विजय भुइयां भी था. डीएसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की बात कही.