61 बूथों पर वोट 17 को

गुमला : खूंटी लोकसभा क्षेत्र में लोकसभा चुनाव का मतदान 17 अप्रैल को होगा. जिसमें सिमडेगा व गुमला विस क्षेत्र के पालकोट प्रखंड के 61 बूथों पर भी मतदान होगा. शनिवार को उपायुक्त कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त वीणा श्रीवास्तव ने बताया कि पालकोट प्रखंड का 61 बूथ 70-सिमडेगा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2014 5:59 AM

गुमला : खूंटी लोकसभा क्षेत्र में लोकसभा चुनाव का मतदान 17 अप्रैल को होगा. जिसमें सिमडेगा व गुमला विस क्षेत्र के पालकोट प्रखंड के 61 बूथों पर भी मतदान होगा. शनिवार को उपायुक्त कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त वीणा श्रीवास्तव ने बताया कि पालकोट प्रखंड का 61 बूथ 70-सिमडेगा सहित गुमला संसदीय क्षेत्र में पड़ता है. जहां 61 बूथों के लिए 61 पोलिंग पार्टी बनाया गया है. इसके अलावा छह अन्य रिजर्व पोलिंग पार्टी है.

वहीं 12 सेक्टर पदाधिकारी व 17 माइक्रो आब्जर्वर हैं. 16 अप्रैल को गुमला स्थित एसएस बालक उच्च विद्यालय से सभी पोलिंग पार्टी पालकोट के लिए रवाना होंगे. उन्होंने लोहरदगा संसदीय क्षेत्र में हुए मतदान के संबंध में बताया कि मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. मतदान के बाद कुल 1485 पोल्ड इवीएम सीयू व बीयू किया जा चुका है. जिसमें 66-मांडर के 319 इवीएम, 67-सिसई के 294 इवीएम, 68-गुमला के 282 इवीएम, 69-बिशुनपुर के 315 इवीएम तथा 72-लोहरदगा के 272 इवीएम हैं.

जिसमें गुमला से एक व सिसई विस से दो इवीएम अधिक है. साथ ही गुरदरी, जोभीपाट, बानालात, लापू, विमरला व सेरेंगदाग आदि कलस्टरों में मतदान कराने के लिए हेलीकॉप्टर से भेजे गये सभी मतदान कर्मियों को सकुशल वापस ले लाया गया है. इस अवसर पर एसपी भीमसेन टुटी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ आंजनेयुलु दोड्डे, अरुण कुमार, डीपीआरओ सुनीता धान आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version