युवक की हत्या, सड़क जाम
गढ़वा : गढ़वा थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव निवासी अमित तिवारी उर्फ भजन तिवारी (22) की हत्या कर दी गयी. उसका शव सोमवार की सुबह सात बजे लोटमा टोला स्थित डोभा में पाया गया़ हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है़ वह टेंपो चालक था़ सुबह शौच करने गये ग्रामीणों की नजर लाश […]
गढ़वा : गढ़वा थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव निवासी अमित तिवारी उर्फ भजन तिवारी (22) की हत्या कर दी गयी. उसका शव सोमवार की सुबह सात बजे लोटमा टोला स्थित डोभा में पाया गया़ हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है़ वह टेंपो चालक था़ सुबह शौच करने गये ग्रामीणों की नजर लाश पर पड़ी. शव पर लाठी के निशान पाये गये तथा दोनों आंखें भी निकली थी.
ग्रामीण हत्यारों की गिरफ्तारी होने तक शव उठने नहीं दे रहे थे़ ग्रामीणों की मांग पर खोजी कुत्ते का भी सहारा लिया गया, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लग सका़ शाम में गढ़वा में भी ग्रामीणों ने शव के साथ रंका मोड़ को जाम किया़ करीब एक घंटे तक जाम रहने के बाद एसडीओ प्रदीप कुमार के आश्वासन पर जाम समाप्त हुआ़ इसके बाद एसपी मो अर्शी ने ग्रामीणों से मुलाकात की तथा घटना की जानकारी ली़ ग्रामीणों ने बताया कि रविवार दोपहर को ही गांव में घूमने की बात कहकर अमित घर से निकला था़ रात आठ बजे तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की़. सोमवार सुबह सात बजे उसका शव डुमरिया के डोभा में पाया गया़.
ग्रामीणों ने की सड़क जाम : सडक जाम कर रहे ग्रामीण एसपी से हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन मांग रहे थे़ एसपी मो अर्शी पहुंचे और ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली़ एसपी ने मृतक के पिता बबन तिवारीको जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया़ कहा कि यह घटना दुखद है और अपराधी हर हाल में पकड़ लिये जायेंगे़