Jharkhand: मेला से लौट रही नाबालिग के साथ गैंगरेप, एक गिरफ्तार

मंडरो (साहिबगंज): मिर्जाचौकी थाना अंतर्गत मंडरो में एक नाबालिग आदिवासी लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, गांव की आदिवासी लड़की अपने मंगेतर, उसका दोस्त व एक महिला के साथ भगैया स्थित रविवार की रात मेला देख कर घर लौट रही थी. पीड़िता के अनुसार, पहले से घात लगा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2017 7:56 AM

मंडरो (साहिबगंज): मिर्जाचौकी थाना अंतर्गत मंडरो में एक नाबालिग आदिवासी लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, गांव की आदिवासी लड़की अपने मंगेतर, उसका दोस्त व एक महिला के साथ भगैया स्थित रविवार की रात मेला देख कर घर लौट रही थी. पीड़िता के अनुसार, पहले से घात लगा कर बैठे छह युवकों ने गडरा के पास सुनसान रास्ते में उन्हें घेर लिया और उसके साथ के दो मित्र व महिला को मारपीट कर भगा दिया. इसके बाद पहाड़ की झाड़ियों की तरफ ले जाकर तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. तीन ने छेड़खानी की.

दोस्तों ने दी ग्रामीणों को जानकारी : इस बीच भाग कर आये पीड़िता के दोनों मित्र व महिला ने गांव पहुंच कर लोगों को घटना की जानकारी दी. इस पर आदिवासी समाज गोलबंद होकर आरोपियों को घेरने में जुट गया. इस बीच पांच आरोपी बड़ा गदरा गांव के शमीम अंसारी, मोकीम अंसारी, अयूब अंसारी, गुलजार अंसारी, खुदूस अंसारी, इस्तियाक अंसारी भागने में सफल रहे. वहीं घटनास्थल पर ही एक युवक इश्तिहार अंसारी को ग्रामीणों ने पकड़ कर थाने को सूचना दी. सूचना मिलते ही सदर इंस्पेक्टर सुनील टोपनो, मिर्जाचौकी थाना प्रभारी रामानुज कुमार वर्मा घटना स्थल पर पहुंच कर आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है. इधर, पीड़िता के बयान पर मिर्जाचौकी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

साहिबगंज में होगी मेडिकल जांच, एसपी ने की पूछताछ : पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए मंगलवार को साहिबगंज लाया जायेगा. इधर, सूचना मिलते ही सोमवार को एसपी पी मुरूगन मिर्जाचौकी थाना पहुंच कर पीड़िता के मंगेतर से पूछताछ की. इधर, दुमका के बाद मंडरो में आदिवासी लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. कई आदिवासी संगठन के लोगों ने कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

दुष्कर्मियों ने दी थी धमकी, बताओगी तो जान से मार देंगे : पुलिस को दिये बयान में पीड़िता ने कहा कि वह अपने दो दोस्त व एक महिला के साथ भगैया मेला देखने दोपहर 3 बजे आयी थी. मेला देख कर रात 8:30 बजे घर लौट रही थी. दो माह बाद ही उनके गांव के ही युवक के साथ शादी होनी है. इसलिए साथ में मेला देखने आये थे. जब रात में पहुंचे तो गडरा स्कूल की तरफ से छह लड़के आ रहे थे. पास आते ही युवती के साथ चल रहे दो मित्र व एक महिला के साथ मारपीट करने लगे. फिर युवती को पहाड़ की ओर ले जाकर तीन लोगों ने दुष्कर्म किया. जबकि तीन लोग छेड़खानी करते रहे. इस दौरान दुष्कर्मियों ने धमकी दी कि अगर किसी को बताया, तो जान से मार देंगे. तुम्हारे मंगेतर को भी नहीं छोड़ेंगे. घटना के बाद से पीड़िता डरी सहमी है.

दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा. पकड़े गये एक युवक से गहनता से पूछताछ की जा रही है. लोगों के नाम का पता चला है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायेगा.

पी मुरूगन, एसपी, साहिबगंज

Next Article

Exit mobile version