हार्डकोर माओवादी बहादुर गिरफ्तार

चुनाव बहिष्कार का प्रचार कर रहा था कई कांडों में संलिप्त था, कोबांग का रहनेवाला है सिमडेगा : पुलिस ने एक हार्डकोर माओवादी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार माओवादी सदर थाना क्षेत्र के कोबांग का रहने वाला है. इन दिनों वह पाकरटांड़ प्रखंड क्षेत्र में सक्रिय था. एसपी असीम विक्रांत मिंज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2014 6:01 AM

चुनाव बहिष्कार का प्रचार कर रहा था

कई कांडों में संलिप्त था, कोबांग का रहनेवाला है

सिमडेगा : पुलिस ने एक हार्डकोर माओवादी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार माओवादी सदर थाना क्षेत्र के कोबांग का रहने वाला है. इन दिनों वह पाकरटांड़ प्रखंड क्षेत्र में सक्रिय था. एसपी असीम विक्रांत मिंज ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि माओवादियों का दस्ता उक्त क्षेत्र में आया हुआ है तथा चुनाव बहिष्कार का प्रचार-प्रसार कर रहा है.

पुलिस टीम गठित कर छापामारी अभियान चलाया. जिसमें 24 वर्षीय बहादुर साहू को गिरफ्तार किया गया. उसके अन्य साथी भागने में सफल रहे. बताया कि बहादुर साहू बानो, जलडेगा एवं कोलेबिरा में किये गये कई कांडों में शामिल था. वह वर्ष 2008 में देबु सिंह के दस्ता में शामिल हुआ था. इस बीच उसने कई घटनाओं को अंजाम दिया.

नवंबर 2013 में कोलेबिरा के एक केस में जेल गया था. किंतु दिसंबर 2013 में जेल से निकल गया था. माओवादी संगठन के एरिया कमांडर दीपक तिलकमैन के निर्देश पर चुनाव बहिष्कार का प्रचार-प्रसार कर रहा था. बहादुर साहू को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी अरुण कुमार महथा व अन्य पुलिस के जवानों ने भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version