कटकमसांडी (हजारीबाग) : पुलिस ने बानादाग में एनएच ग्लैमर इंफ्रा कंस्ट्रक्शन के सुपरवाइजर नीरज त्यागी को ढाई लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया है. वह रुपये लेकर वाहन (जेएच01एडी/ 1637) से जा रहे थे. एसपी मनोज कौशिक ने बताया कि सुपरवाइजर ढाई लाख रुपये टीपीसी के एरिया कमांडर को देने जा रहा था. गुप्त सूचना पर इसकी गिरफ्तारी हुई है.
गिरफ्तार नीरज ने पुलिस को बताया कि वे ढाई लाख रुपये उग्रवादी संगठन के एरिया कमांडर दयानंद को देने जा रहे थे. इस बाबत पेलावल ओपी प्रभारी विजय केरकेट्टा के बयान पर 17 सीएलएक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसमें नीरज त्यागी और उग्रवादी संगठन के दयानंद को आरोपी बनाया गया है. सुपरवाइजर नीरज को जेल भेज दिया गया.