जिस पर लिखा है कि भारतीय संविधान की धारा 244 (1) के तहत ग्राम सभा की बिना अनुमति के कोई भी सरकारी कर्मी व गैर सरकारी पदाधिकारी गांव में प्रवेश नहीं करेगा. कामडारा प्रखंड में सरकार ने 1320 मेगावाट का बिजली उत्पादन के लिए पावर प्लांट लगाने का िनर्णय लिया है.
िवस्थापन के कारण ग्रामीण इसका विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा िक पूर्वजों की एक इंच जमीन भी नहीं देंगे. जिसके तहत बोर्ड लगाया गया है. इस बोर्ड को सिमान में लगाने से पूर्व अपनी परंपरा के अनुसार पूजा-अर्चना की गयी. कार्यक्रम को 22 पड़हा समिति द्वारा संचालित किया गया. मौके पर मसीह सुरीन, सुलेमान सुरीन, एमन सुरीन, मोनिका सुरीन आदि सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.