पूरी रात सैफ 10 व स्थानीय पुलिस ने खेतों में सर्च किया, लेकिन कहीं बम का सुराग नहीं मिला. गुरुवार की सुबह पंचम के घर के गोशाला में तलाशी ली गयी, तो वहां रखे घांस के नीचे प्लास्टिक के थैले में दस किलो का केन बम मिला. सूचना थी कि माओवादी बम को पंचम के घर से ले जाकर कहीं बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं.
बम को ब्लास्ट करने के लिए पुलिस पंचम के घर से दूर खेत में ले गयी. लेकिन शक्तिशाली होने के कारण द्वारा क्षति को देखते हुए विस्फोट नहीं किया गया. रात में बम की निगरानी के लिए तीन चौकीदार को नियुक्त कर दिया गया . जगुआर की बम निरोधक की टीम के आने के बाद बम को निष्क्रिय करने का निर्णय लिया गया. पंचम को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. इधर बम के संबंध में पंचम ने बताया कि बम किसने और कब रखा उसे मालूम नहीं है.