जेएनयू (जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय) में सत्र 2018-19 के लिए एडमिशन चाहते हैं, तो इसके लिए आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू है़. सभी कोर्स में एडमिशन परीक्षा के माध्यम से लिया जायेगा. इन कोर्स में स्नातक से लेकर एमफिल रिसर्च तक शामिल हैं.
विस्तृत जानकारी के लिए यहां क्लिक कीजिए
देशभर में शिक्षकों के 10 लाख व बिहार में 2 लाख पद हैं रिक्त-उपेंद्र कुशवाहा
केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बेहतर शिक्षक के बिना शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि देश में शिक्षकों की लगभग 10 लाख रिक्तियां हैं.इनमें बिहार में दो लाख शिक्षकों के पद रिक्त हैं.
विस्तृत जानकारी के लिए यहां क्लिक कीजिए
झारखंड में मार्च 2018 के प्रथम सप्ताह से शुरू होगी मैट्रिक-इंटर की परीक्षा
झारखंड में मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा अब मार्च में होगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने वर्ष 2018 का एकेडमिक कैलेंडर तैयार कर लिया है. इसके अनुसार मार्च 2018के प्रथम सप्ताह से परीक्षा शुरू होगी. अब तक मैट्रिक व इंटर की परीक्षा फरवरी में शुरू होती थी.
विस्तृत जानकारी के लिए यहां क्लिक कीजिए
झारखंड-इंटरमीडिएट स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 8 अक्टूबर को
झारखंड में इंटरमीडिएट स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 8 अक्टूबर 2017 को किया जाएगा. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की ओर से यह परीक्षा आयोजित की जायेगी. इसकी पूरी तैयारी कर ली गयी है.