नामकुम : पुलिस के रवैये से ग्रामीणों में नाराजगी
नामकुम : तुपुदाना ओपी पुलिस के रवैये से इन दिनों क्षेत्र की जनता में काफी नाराजगी है. विगत दिनों दशम फॉल थाना क्षेत्र से बकरी चोरी कर भाग रहे कुछ युवकों को लोगों ने पीछा कर देवगाईं में पकड़ा था व उनकी पिटाई की थी. स्थानीय ग्रामीणों ने बीच बचाव कर उन्हें बचाया व उनके […]
नामकुम : तुपुदाना ओपी पुलिस के रवैये से इन दिनों क्षेत्र की जनता में काफी नाराजगी है. विगत दिनों दशम फॉल थाना क्षेत्र से बकरी चोरी कर भाग रहे कुछ युवकों को लोगों ने पीछा कर देवगाईं में पकड़ा था व उनकी पिटाई की थी.
स्थानीय ग्रामीणों ने बीच बचाव कर उन्हें बचाया व उनके अभिभावकों को बुलाने की बात कही. अगले दिन पुलिस प्रशासन तथा जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में पंचायत बुला कर पकड़े गये लोगों पर अर्थदंड लगाया गया. जिसके बाद मामला रफा दफा हो गया था. मामला शांत होने के बाद पुलिस ने पंचायत में आये लोगों पर ही मामला दर्ज कर दिया, जिससे ग्रामीण काफी नाराज हैं. इधर मामलेकी गंभीरता को देखते हुए शुक्रवार को ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा देवगाईं पहुंचे. जहां ग्रामीणों ने सारी स्थिति स्पष्ट की.
उनकी बात सुन कर एसपी ने एसएसपी को हालात से अवगत कराने की बात कही. यथासंभव मदद का भरोसा दिलाया. मौके पर उपस्थित बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष आरती कुजूर ने भी लोगों से शांत रहने व कानून व्यवस्था बनाये रखने की बात कही. उन्होंने निर्दोष ग्रामीणों पर गलत प्राथमिकी पर आपत्ति भी दर्ज की. कुजूर ने बताया कि पुलिस का रवैया जनता के प्रति लापरवाह है.
कुछ दिनों पूर्व चंदाघासी निवासी विवेक महतो की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी. तुपुदाना पुलिस ने उसकी गाड़ी जब्त कर ली पर शव को लावारिस बता कर रिम्स भिजवा दिया. पुलिस प्रयास करती, तो गाड़ी के नंबर के आधार पर उसके परिजनों को घटना की जानकारी हो जाती. पुलिस की लापरवाही से लगभग 25 दिनों तक विवेक का शव रिम्स में पड़ा रहा व परिजन उसे खोजने में परेशान रहे. बैठक में मुखिया शिवचरण कच्छप, पड़हा राजा हरिश्चंद्र सिंह मुंडा, मतियस, मोती कच्छप, अंजली लकड़ा सहित ग्रामीण उपस्थित थे.