पांच साइबर अपराधियों को ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ा
रांची: कांटाटोली चौक पर तैनात पुलिसकर्मियों ने बोलेरो से भाग रहे पांच साइबर अपराधियों को पकड़ कर चुटिया थाना को सौंप दिया. पकड़े गये साइबर अपराधियों में प्रिंस कुमार, विक्की भारती और प्रिंस गया जिला के वजीरगंज थाना क्षेत्र के रहनेवाले हैं. जबकि धीरज कुमार न्यू नगर दीपाटोली और सचिन कुमार गाड़ीगांव का रहनेवाला है. […]
रांची: कांटाटोली चौक पर तैनात पुलिसकर्मियों ने बोलेरो से भाग रहे पांच साइबर अपराधियों को पकड़ कर चुटिया थाना को सौंप दिया. पकड़े गये साइबर अपराधियों में प्रिंस कुमार, विक्की भारती और प्रिंस गया जिला के वजीरगंज थाना क्षेत्र के रहनेवाले हैं. जबकि धीरज कुमार न्यू नगर दीपाटोली और सचिन कुमार गाड़ीगांव का रहनेवाला है. पुलिस ने उनके पास से बोलेरो गाड़ी भी बरामद की है.
पुलिस के अनुसार प्रिंस कुमार ने बताया कि वह दिन भर घूम-घूम कर एटीएम के आसपास रेकी करते थे. जब एटीएम से किसी को रुपये निकालने में परेशानी होती थी, तब वे पीछे से पहुंच जाते थे और सहयोग का आश्वासन देकर एटीएम में तकनीकी छेड़छाड़ कर देते हैं. जब एटीएम से उनका पैसा नहीं निकलता था और संबंधित व्यक्ति वहां से चला जाता था, तो वे उनका रुपये निकाल कर वहां से चले जाते थे. पुलिस उनसे गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों और एटीएम से उनके रुपये निकालने की शैली के बारे में पता लगा रही है. गिरफ्तार लोगों ने बताया कि वह बिहार- झारखंड सहित दूसरे इलाके में घूम-घूम कर एटीएम में छेड़छाड़ कर रुपये की निकासी करते थे.
ऐसे पकड़े गये अपराधी
शनिवार को कांटाटोली चौक ट्रैफिक पोस्ट पर जमादार देवेंद्र कुमार सिंह तैनात थे. उनके अलावा पोस्ट पर सिपाही राजो कुमार, पांडव कुमार, हवलदार बाबर हुसैन और त्रिपुरारी सिंह की ड्यूटी लगी थी. दिन के करीब एक बजे देवेंद्र सिंह के पास आर्मी से रिटायर्ड एक सूबेदार संतोष कुमार आये. वे खुद भी साइबर अपराधियों का शिकार हो चुके हैं. उनके भी एटीएम से 28 अगस्त को रुपये की निकासी हो गयी थी. उन्होंने देवेंद्र सिंह को बताया कि कोकर चौक की ओर से कुछ अपराधी कांटाटोली चौक की ओर एक बोलेरो में सवार होकर आ रहे हैं. बोलेरो में सवार लोग जैसे ही कांटाटोली चौक की ओर पहुंचे, देवेंद्र सिंह ने बोलेरो के चालक को गाड़ी रोकने को कहा. लेकिन चालक गाड़ी आगे बढ़ाने लगा. कांटाटोली चौक पर जाम होने के कारण उनकी गाड़ी फंस गयी. इस पर सभी ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने मिल कर बोलेरो में सवार पांच युवकों को पकड़ लिया. सूचना मिलने पर पीसीआर में तैनात पुलिस पदाधिकारी भी वहां पहुंचे. इसके बाद सभी को लालपुर थाना ले जाया गया. इसी बीच सूचना मिलने पर चुटिया पुलिस भी लालपुर थाना पहुंची, जहां से सभी को चुटिया थाना भेज दिया गया. चुटिया पुलिस के अनुसार प्रिंस कुमार नामक युवक ने रिटायर्ड सूबेदार व चुटिया निवासी संतोष रजक के एटीएम कार्ड से 20 हजार रुपये निकालने की बात स्वीकार कर ली है. अन्य लोगों की संलिप्तता पर भी पुलिस जांच कर रही है.
अपराधी से सूबेदार ने मांगे अपने 20 हजार रुपये
संतोष कुमार ने बताया कि उनके एटीएम कार्ड से 20 हजार रुपये की निकासी के बाद उन्होंने संबंधित एटीएम काउंटर से अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज देखा था. फुटेज के आधार पर ही उन्होंने आरोपी युवक की पहचान की और उसे पकड़ने के पीछे लग गये. कुछ दिन पूर्व भी उन्होंने चुटिया में आरोपी प्रिंस को देखने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी थी, लेकिन वह भाग निकला था. संतोष कुमार को साइबर अपराधियों की गाड़ी का नंबर भी पता था. साइबर अपराधियों के पकड़े जाने पर जब वह चुटिया थाना पहुंचे, तो प्रिंस कुमार ने पुलिस के सामने उनके एटीएम से रुपये निकालने की बात स्वीकार कर ली. तब संतोष कुमार अपने 20 हजार रुपये प्रिंस कुमार से मांगने लगे. प्रिंस ने कहा कि अभी मेरे पास रुपये नहीं है. मेरे पापा को फोन कर लीजिये, वह रांची आकर रुपये दे देंगे.