टीपीसी का एरिया कमांडर गिरफ्तार

कोडरमा : डोमचांच के क्रशर मालिकों से लेवी वसूलने आये उग्रवादी संगठन टीपीसी के एरिया कमांडर सह आर्म्स दस्ता के सक्रिय सदस्य सरजू अगेरिया उर्फ कपिलजी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कपिल के पास से एक देसी कट्टा व चार कारतूस बरामद किये गये हैं. एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि गिरफ्तार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2017 7:51 AM

कोडरमा : डोमचांच के क्रशर मालिकों से लेवी वसूलने आये उग्रवादी संगठन टीपीसी के एरिया कमांडर सह आर्म्स दस्ता के सक्रिय सदस्य सरजू अगेरिया उर्फ कपिलजी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कपिल के पास से एक देसी कट्टा व चार कारतूस बरामद किये गये हैं. एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि गिरफ्तार एरिया कमांडर कपिल (पिता-नन्हकू अगेरिया, निवासी-सिमरिया, जिला-चतरा) एक दर्जन से अधिक हत्या के मामले व कई गंभीर कांडों में शामिल रहा है.

12 लोगों की हत्या किये जाने की बात उसने स्वीकार की है. एसपी के अनुसार, कपिल वर्ष 2011 में उग्रवादी संगठन जेपीसी में शामिल हुआ था. तीन माह बाद ही वह अपने छह साथियों के साथ टीपीसी उग्रवादी संगठन में शामिल हो गया और आर्म्स दस्ता का सदस्य बना. चतरा, हजारीबाग व कोडरमा के सीमावर्ती क्षेत्रों में उसका खौफ था. एसपी के अनुसार, जुलाई में डोमचांच के शिवसागर निवासी एक क्रशर मालिक से फोन पर लेवी की मांग करते हुए धमकी दी गयी थी. इस संबंध में डोमचांच थाना में मामला दर्ज किया गया था.

इसके बाद भी लगातार क्रशर मालिकों व पत्थर व्यवसायियों से फोन पर लेवी मांगे जाने की शिकायत मिल रही थी. इसी बीच गुप्त सूचना मिली कि टीपीसी का एरिया कमांडर कपिलजी कुछ लोगों के साथ डोमचांच क्षेत्र में लेवी वसूलने के लिए आया है. सूचना पर डोमचांच अंचल इंस्पेक्टर आरके तिवारी के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई शुरू की गयी और ढाब रोड से कपिल को गिरफ्तार किया गया.

Next Article

Exit mobile version