चुटिया से घर के बाहर खेल रहा छात्र लापता
रांची. चुटिया थाना क्षेत्र के केतारीबगान निवासी छात्र बॉबी कुमार रविवार की शाम चार बजे से अपने घर से लापता है. वह झारखंड पब्लिक स्कूल में केजी- वन का छात्र है. परिजनों ने उसके लापता होने की जानकारी चुटिया पुलिस को दी है. पुलिस के अनुसार, छात्र अपने घर के बाहर खेल रहा था. खेलने […]
रांची. चुटिया थाना क्षेत्र के केतारीबगान निवासी छात्र बॉबी कुमार रविवार की शाम चार बजे से अपने घर से लापता है. वह झारखंड पब्लिक स्कूल में केजी- वन का छात्र है. परिजनों ने उसके लापता होने की जानकारी चुटिया पुलिस को दी है.
पुलिस के अनुसार, छात्र अपने घर के बाहर खेल रहा था. खेलने के दौरान ही वह लापता हो गया़ पुलिस लापता छात्र के बारे में जानकारी एकत्र करने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है. छात्र के लापता होने से परिजन परेशान हैं.
परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चला़ पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिये छात्र के बारे में सुराग लगाने के लिए उसका फोटो भी जारी किया है.