चुनाव प्रचार में सभी दलों ने झोंकी ताकत
टीएमसी बुढ़मू पहुंचे बंधु तिर्की किया गांवों का दौरा रांचीः रांची लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी बंधु तिर्की ने रविवार को बुढ़मू प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा किया. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं को देख कर साफ पता चलता है कि रांची में एक नया राजनीतिक समीकरण सामने आयेगा. […]
टीएमसी
बुढ़मू पहुंचे बंधु तिर्की किया गांवों का दौरा
रांचीः रांची लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी बंधु तिर्की ने रविवार को बुढ़मू प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा किया. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं को देख कर साफ पता चलता है कि रांची में एक नया राजनीतिक समीकरण सामने आयेगा. श्री तिर्की रविवार को बुढ़मू के मोहनपुर, खखरा, ठाकुरगांव, मसंगगढ़ा, मनातु, बाड़े, मातवे, रोल, चकमें, उमेडंडा, महुआ, खुरहा गांव का दौरा किया. इसके बाद हरिहर सिंह में सिंहभूम आदिवासी सभा की ओर से आयोजित सरना पूजा में शामिल हुए. करम टोली, वर्धमान कंपाउंड, डंगरा टोली, मिल्लत कालोनी, इस्लाम नगर, करबला चौक, एकरा मसजिद के पास, सेंट्रल स्ट्रीट, नाला रोड, पीपी कंपाउंड, कुरबान चौक में जनसंपर्क अभियान चलाया.
तृणमूल कांग्रेस की बैठक में शामिल हुए अल्पसंख्यक : मोरहाबादी दीनदयाल नगर स्थित तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के प्रत्याशी बंधु तिर्की के सरकारी आवास पर अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई. बैठक के बाद सैकड़ों की संख्या में मुसलिम समुदाय के लोग टीएमसी में शामिल हुए. बंधु तिर्की ने कहा कि राज्य में मुसलमानों की बड़ी आबादी है, लेकिन उन्हें छला जाता है. वोट की राजनीति करनेवाली कांग्रेस ने हमेशा मुसलमानों को ठगने का कामकिया है.
सरना समितियों ने किया समर्थन : विभिन्न क्षेत्रों की सरना समितियों ने बंधु तिर्की के समर्थन करने का निर्णय लिया है . सरना नेता बंधन लकड़ा, प्रो गोपाल उरांव, बहुरा जी, सरना सेवक संघ और बारह पड़हा सरना समिति कांके के सघन उरांव, आकाश उरांव, महादेव उरांव, सोमरा उरांव, कमल तिग्गा, सुदीप तिग्गा, नगिया टोप्पो आदि ने बंधु तिर्की को समर्थन देने की घोषणा की है. इधर, देवी मंडप रोड, रातू रोड में रविवार को बंगाली समुदाय की बैठक हुई.
झाविमो
अमिताभ चौधरी ने घर-घर जाकर मांगा वोट
रांचीः झाविमो के प्रत्याशी अमिताभ चौधरी ने रविवार को अपने समर्थकों के साथ डोरंडा में पदयात्र की और घर-घर जाकर वोट मांगा. इसके बाद डोरंडा बाजार में बैठक की और दुकानदारों से सहयोग करने को कहा. इस अवसर पर मीनू, नजीबुल्ला, अजीत उरांव, मो वाहिद, मो परवेज, संजीव, अरसद, रेखा, सुनीता, आरती उपस्थित थे. वहीं हिंदपीढ़ी मंडल द्वारा दीपू गाड़ी के नेतृत्व में पार्टी प्रत्याशी अमिताभ चौधरी में मंडल स्तरीय बूथ बैठक की गयी. बैठक में मंडल में पड़ने वाले 46 बूथों पर 25-25 की संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं की कमेटी तैयार की गयी, जो चुनाव में जनता से प्रत्याशी को जिताने के लिए जनसंपर्क करेंगे. बैठक में अमिताभ चौधरी, राजीव रंजन प्रसाद, राजीव रंजन मिश्र, मो. शमशेर आलम, मो चुन्नू, परवेज आलम, मो नदीम इकबाल, मो अफरोज और मो अलतबी आदि उपस्थित थे.
जीत को ले रणनीति बनी : झाविमो के प्रधान कार्यालय में प्रत्याशी अमिताभ चौधरी को जीत दिलाने के लिए रांची महानगर के पदाधिकारी, मंच, मोरचा व मंडल पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में तन-मन से काम करने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्र ने कहा कि 14 व 15 अप्रैल को राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में सैकड़ों की संख्या में मोटर साइकिल जुलूस निकाला जायेगा.
बैठक में सुनील गुप्ता, भानु नाथ शाहदेव, जितेंद्र वर्मा, मो. नजीबुल्ला, श्रवण कुमार, इंदु भूषण गुप्ता, उत्तम यादव, सतेंद्र वर्मा, जुनैद आलम, मंतोष सिंह, नीरज सिंह, गोविंद सिंह, राम मनोज साहू सहित अन्य उपस्थित थे.
आजसू
पदयात्रा और चुनावी सभाओं में व्यस्त सुदेश
रांचीः आजसू प्रत्याशी सुदेश महतो ने कहा है कि असंतोष से ही उपचार की प्रक्रिया शुरू होती है. वर्षो के असंतोष के बाद अब उपचार का समय आ गया है. आजसू पार्टी सबसे बेहतर विकल्प के रूप में सामने है. श्री महतो रविवार को अपने चुनाव प्रचार के दौरान मोरहाबादी से बोड़ेया ब्लॉक चौक, होचर कुम्हरिया रोड से ओरमांझी चौक तक रोड शो में शामिल हुए. ओरमांझी के विभिन्न गांवों से होते हुए उन्होंने सिकिदिरी तक जनसंपर्क किया. फिर बड़गाई पहुंच कर बड़गाई बस्ती, हाउसिंग कॉलोनी तथा यूनिवर्सिटी कॉलीनी में लोगों से मिले. बरियातु बस्ती से वह रामेश्वरम कॉलोनी गये और वहां एक चुनावी सभा को संबोधित किया. श्री महतो ने कहा कि इस चुनाव में रांची और राज्य का भविष्य निर्भर करेगा. जनता ने रांची में आजसू पार्टी के पक्ष में जो माहौल तैयार किया है उसके दूरगामी परिणाम होंगे. दूसरी ओर आजसू पार्टी के लोहरदगा विधायक कमल किशोर भगत और उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने गोमिया, डुमरी तथा तोंपचांची में चुनावी सभाओं को संबोधित.
कई लोग आजसू पार्टी में शामिल : इस दौरान विभिन्न दलों के कई लोग आजसू में शामिल हुए. इनमें राधारानी टोली लोवाहातु से सहोदर महतो, अलाउद्दीन शेख, हरिहर महतो, घलटू दा, फागुराम महतो, सुंदर सोय महतो, विशंबर महतो, शिवचरण महतो आदि शामिल हैं.
कांग्रेस
सुबोधकांत ने किया प्रचार, मांगे वोट
रांचीः कांग्रेस प्रत्याशी सुबोधकांत सहाय ने रविवार को कई चुनावी सभाओं को संबोधित किया. श्री सहाय ने कहा कि चुनाव के समय भाजपा व उनके सहयोगी दलों को विकास याद आती है. सत्ता मिलते ही भाजपा विकास की बातें भूल जाती हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड के विकास के लिए केंद्र की यूपीए सरकार करोड़ो रुपये दी, पर राज्य की भाजपा सरकार ने राशि खर्च नहीं किया. इससे राज्य का विकास प्रभावित हुआ. श्री सहाय ने रविवार को धुर्वा बस स्टैंड, डैम साइड, जग्गनाथपुर, गोल चक्कर समेत अन्य इलाकों में मोटरसाइकिल से रोड शो किया. इधर कांग्रेस सासंद प्रदीप बालमुचू ने भी रविवार को सुबोधकांत सहाय के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. उन्होंने लोआडीह में चुनावी सभा कर लोगों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस बीच जिला महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह के निर्देश पर सभी 18 प्रखंडों में सुबोधकांत सहाय के पक्ष में चुनाव प्रचार किया गया.
भाजपा
विकास में बाधक हैं क्षेत्रीय दल : रामटहल
रांचीः भाजपा के रांची लोकसभा प्रत्याशी रामटहल चौधरी ने नगड़ी, हटिया और बरियातू मंडल में मोटरसाइकिल जुलूस निकाला. श्री चौधरी ने नगड़ी, कुटे, नारोल, चित्र समेत कई क्षेत्रों को दौरा किया. उन्होंने कहा क्षेत्रीय दल विकास में बाधक हैं. झारखंड की जनता क्षेत्रीय दलों को सड़क पर क्रेता और सदन में विक्रेता की भूमिका में देखते आ रही है. एक ओर जहां कांग्रेस पार्टी को राष्ट्रीय मुद्दों पर सांप सूंघ जाता है, वहीं झाविमो और आजसू जैसी पार्टियां हमेशा प्रदेश में सौदागर की भूमिका निभाती हैं. हटिया मंडल में मोटरसाइकिल जुलूस बिरसा चौक से शुरू होकर हवाई नगर, रेलवे कॉलोनी, लटमा, पटेल नगर, अपर हटिया, नीचे हटिया में समाप्त हुआ. इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष सीमा शर्मा, दीपक प्रकाश, बासुदेव टोप्पो, लाल प्रमोदनाथ शाहदेव, पंकज वर्मा, अरुण पांडेय समेत कई लोग शामिल थे. बरियातू मंडल में कैलाश महतो के नेृतत्व में मोटरसाइकिल जुलूस निकाला गया.