ग्रेजुएट हैं, तो यूनियन बैंक में है नौकरी का शानदार मौका

आज अक्सर युवा बैंकों में नौकरी करना चाहता है. अगर आप भी बैंक में नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए ये बेहतर मौका है.यूनियन बैंक ने क्रेडिट ऑफिसर के कई पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. पद-क्रेडिट ऑफिसर कुल पद-200 आयु सीमा-न्यूनतम आयु 23 वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष होनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2017 12:15 PM

आज अक्सर युवा बैंकों में नौकरी करना चाहता है. अगर आप भी बैंक में नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए ये बेहतर मौका है.यूनियन बैंक ने क्रेडिट ऑफिसर के कई पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं.

पद-क्रेडिट ऑफिसर

कुल पद-200

आयु सीमा-न्यूनतम आयु 23 वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष होनी चाहिए.

शैक्षणिक योग्यता-मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट (स्नातक) होना जरूरी है.

यह भी पढ़िए

इंटरव्यू देकर AIR INDIA की भर सकते हैं उड़ान

नौकरी करने का स्थान-देशभर में कहीं भी नियुक्त किया जा सकता है.

ऐसे करें आवेदन-इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइटhttp://www.unionbankofindia.co.inके जरिये ऑनलाइन आवेदन करें. आवेदन करने से पूर्व नियुक्ति से जुड़ी पूरी जानकारी ले लें. इसके बाद आगे की चयन प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें.

योग्यता-60% अंकों के साथ किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.

अंतिम तिथि-21 अक्टूबर 2017

चयन प्रक्रिया-चयन लिखित परीक्षा या पर्सनल इंटरव्‍यू के आधार पर किया जाएगा.

परीक्षा केन्द्र-ऑनलाइन परीक्षा 25 नवंबर 2017 को निम्नलिखित केंद्रों पर आयोजित की जा सकती है-

बेंगलुरु

दिल्ली

कोलकाता

लखनऊ

मुंबई

आवेदन शुल्क-सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों को 600 रुपये जबकि 100 रुपये एससी / एसटी उम्मीदवारों को ऑनलाइन पेमेंट करना होगा.

सैलरी-31,705-45,950 रुपये प्रति माह

Next Article

Exit mobile version