Jharkhand : धनबाद में मनचले की धमकी से डर कर छात्रा ने कॉलेज जाना बंद किया
धनबाद: धनबाद थाना क्षेत्र के बाबूडीह की रहने वाली एक छात्रा ने मिल रही धमकियों से डर कर कॉलेज जाना बंद कर दिया है. एक युवक छात्रा को लगातार फोन कर उसका अपहरण करने की धमकी दे रहा है. आरोपी का नाम समीर रहमान है. वह कहां का रहने वाला है, यह छात्रा नहीं बता […]
धनबाद: धनबाद थाना क्षेत्र के बाबूडीह की रहने वाली एक छात्रा ने मिल रही धमकियों से डर कर कॉलेज जाना बंद कर दिया है. एक युवक छात्रा को लगातार फोन कर उसका अपहरण करने की धमकी दे रहा है. आरोपी का नाम समीर रहमान है.
वह कहां का रहने वाला है, यह छात्रा नहीं बता पा रही है. छात्रा ने भय से अपने घर से बाहर निकलना भी बंद कर दिया है. वह कई दिनों से कॉलेज नहीं जा रही है. आरोपी युवक ने उसके मंगेतर को भी फोन कर लड़की को घर से उठाने की धमकी दी है.
छात्रा ने पूरे मामले की शिकायत धनबाद थाना में की है. छात्रा कुछ दिन पूर्व एक मोबाइल कंपनी के कॉल सेंटर में काम करती थी. वहां से काम छोड़ने के बाद ही उसे फोन आने शुरू हो गये. बताया कि आरोपी रोज ही फोन करता है. पुलिस में जाने की बात बोलने पर गंदी-गंदी गालियां देता है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.