रामगढ़ : कोर्ट से लौट रही अलीमुद्दीन हत्याकांड के गवाह की पत्नी की सड़क दुर्घटना में मौत
अलीमुद्दीन हत्याकांड मामले के गवाह जलील अंसारी की पत्नी जुलेखा खातून की बाइक से गिरने के कारण गुरुवार को मौत हो गयी. घटना से पूर्व वह कोर्ट में अपने पति के साथ व्यवहार न्यायालय पहुंची थी. उसके पति जलील अंसारी की गवाही थी. कोर्ट से वापसी के क्रम में कोठार पेट्रोल पंप के पास दुर्घटना […]
अलीमुद्दीन हत्याकांड मामले के गवाह जलील अंसारी की पत्नी जुलेखा खातून की बाइक से गिरने के कारण गुरुवार को मौत हो गयी. घटना से पूर्व वह कोर्ट में अपने पति के साथ व्यवहार न्यायालय पहुंची थी.
उसके पति जलील अंसारी की गवाही थी. कोर्ट से वापसी के क्रम में कोठार पेट्रोल पंप के पास दुर्घटना घटी. मनुआ-फूलसराय निवासी जुलेखा खातून रिश्ते में अलीमुद्दीन की बहन थी. जानकारी के अनुसार, महिला अपने भतीजा के साथ बाइक से छतरमांडू कोर्ट से घर लौट रही थी. इसी दौरान कोठार स्थित पेट्रोल पंप से पेट्रोल लेकर भतीजा जैसे ही मुख्य मार्ग पर निकला, उसकी बाइक अनियंत्रित हो गयी.
बाइक के पीछे बैठी उसकी बुआ जुलेखा खातून सिर के बल सड़क पर गिर गयी. उसे गंभीर चोट लगी. लोगों की मदद से तत्काल जुलेखा को सदर अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया.
इधर, चर्चित अलीमुद्दीन हत्याकांड के गवाह की पत्नी व अलीमुद्दीन की बहन होने के वजह से कई तरह की बातें लोग कर रहे हैं. झारखंड प्रदेश कांग्रेस के सचिव शहजादा अनवर ने बयान जारी कर आरोप लगाया है कि अलीमुद्दीन हत्याकांड के अभियुक्तों को लाभ पहुंचाने के लिए रामगढ़ में साजिश रची जा रही है.