सरायकेला : इओ ने नहीं देखा मीटिंग का मेल अवर सचिव बैरंग लौटे

इओ ने किया पत्र मिलने से इनकार, तो अवर सचिव ने खुद मेल दिखाया सरायकेला नगर पंचायत द्वारा नगर विकास विभाग के आदेशों की किस स्तर तक अवहेलना की जा रही है, इसका ताजा उदाहरण गुरुवार को उस वक्त सामने आया जब बैठक के लिए आये अवर सचिव राहुल कुमार को बैरंग लौटना पड़ा. नगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2017 10:19 AM
इओ ने किया पत्र मिलने से इनकार, तो अवर सचिव ने खुद मेल दिखाया
सरायकेला नगर पंचायत द्वारा नगर विकास विभाग के आदेशों की किस स्तर तक अवहेलना की जा रही है, इसका ताजा उदाहरण गुरुवार को उस वक्त सामने आया जब बैठक के लिए आये अवर सचिव राहुल कुमार को बैरंग लौटना पड़ा.
नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार ने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र भेज 12 अक्तूबर को नगर पंचायत के सभागार में वार्ड उप समितियों की बैठक आहूत करने का निर्देश दिया था.
बैठक में भाग लेने के लिए बतौर नोडल पदाधिकारी विभाग के अवर सचिव राहुल कुमार गुरुवार को जब सरायकेला नगर पंचायत पहुंचे तो कार्यालय में बैठक की कोई जानकारी नहीं थी. इसके अलावा वार्ड उप समितियों की बैठक को लेकर नगर पंचायत द्वारा न तो किसी समिति को सूचना दी गयी थी और न ही बैठक की पूर्व तैयारी की गयी थी.
नाराज अवर सचिव ने कार्यपालक पदाधिकारी जीतेन्द्र जैसल को जम कर फटकार लगायी. उन्होंने इओ से जवाब तलब किया कि लापरवाही व कर्तव्यहीनता के कारण उन्हें निलंबित क्यों नहीं किया जाये? जवाब में कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि विभाग द्वारा

Next Article

Exit mobile version