profilePicture

पड़ाेसन रेस्टोरेंट के मालिक ने बैंक को 70 लाख रुपये का चूना लगाया

रांची: बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) रातू रोड शाखा के मैनेजर अविनाश कुमार ने पांच कंपनियों पर कुल 1.48 करोड़ रुपये गबन की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इनमें पड़ोसन (कटहल मोड़ के समीप) रेस्टोरेंट के मालिक कुमार अर्पण व उनकी पत्नी सविता देवी पर 70 लाख रुपये धोखाधड़ी कर गबन करने का आराेप लगाया है़. बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2017 7:28 AM
रांची: बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) रातू रोड शाखा के मैनेजर अविनाश कुमार ने पांच कंपनियों पर कुल 1.48 करोड़ रुपये गबन की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इनमें पड़ोसन (कटहल मोड़ के समीप) रेस्टोरेंट के मालिक कुमार अर्पण व उनकी पत्नी सविता देवी पर 70 लाख रुपये धोखाधड़ी कर गबन करने का आराेप लगाया है़.

बताया जाता है कि वर्ष 2014 व 2015 में कुमार अर्पण ने अपनी पत्नी के नाम पर श्यामा इंटरप्राइजेज, मेसर्स आमंत्रण व महतो इंटरप्राइजेज के नाम पर 70 लाख लोन लिया था. लोन लेने के लिए कंपनी के जो कागजात बैंक को दिये गये थे, वह फर्जी थे. काफी दिनों तक जब लोन की एक भी किस्त वापस नहीं की गयी, तो बैंक ने कई रिमाइंडर भेजा़ लेकिन, आरोपियों ने रिमाइंडर का कोई जबाव नहीं दिया.

एक भी किस्त जब नहीं दी गयी, ताे बैंक ने कंपनी के गिरवी रखे कागजात की जांच करायी. जांच में पता चला कि कंपनी के जो कागजात बैंक में गिरवी रखे हुए हैं, वह नकली है़ उसके बाद बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर ने धोखाधड़ी कर बैंक का 70 लाख रुपये गबन करने की प्राथमिकी दर्ज करायी़
दो अन्य कंपनियों पर 78 लाख गबन का अारोप
बैंक ऑफ बड़ौदा ने मेसर्स बॉडी केयर के संचालक अजय कुमार पर 22.90 लाख तथा मेसर्स अंकना मेटल एंड कंपनी पर 55 लाख रुपये गबन करने का आरोप लगाया है. इस मामले में सुखदेवनगर थाना में मामला दर्ज कराया गया है.

Next Article

Exit mobile version