14 माह की बेटी से दुष्कर्म का आरोप

जमशेदपुर. मानगो जवाहरनगर निवासी टेंपो चालक पर उसकी पत्नी ने अपनी ही 14 माह की बच्ची से दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. बच्ची की मां के बयान पर पति कल्लू के खिलाफ दुष्कर्म तथा उसे प्रताड़ित करने का मामला मानगो थाना में दर्ज किया गया है. फिलहाल आरोपी पिता टेंपो चालक कल्लू फरार है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2017 9:34 AM
जमशेदपुर. मानगो जवाहरनगर निवासी टेंपो चालक पर उसकी पत्नी ने अपनी ही 14 माह की बच्ची से दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. बच्ची की मां के बयान पर पति कल्लू के खिलाफ दुष्कर्म तथा उसे प्रताड़ित करने का मामला मानगो थाना में दर्ज किया गया है. फिलहाल आरोपी पिता टेंपो चालक कल्लू फरार है. दर्ज शिकायत के अनुसार घटना तीन अक्तूबर की है.
वहीं दूसरी ओर, मानगो पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम एमजीएम अस्पताल में बच्ची का मेडिकल चेकअप कराया. इधर, इस संबंध में परिवार वालों ने कुछ भी बताने से इंकार किया है.

सात माह की गर्भवती है पत्नी
मानगो थाना में मायके वालों के साथ पहुंची महिला ने पुलिस को दिये बयान में कहा है कि उसकी शादी वर्ष 2015 में नवंबर माह में हुई थी. वर्ष 2016 अगस्त माह में उसे बच्ची हुई. जो अभी 14 माह की है. वह अभी सात माह की गर्भवती है. इस अवस्था में उसके पति हमेशा मारपीट कर प्रताड़ित करते हैं. पूर्व में भी पति कल्लू ने बच्ची के साथ गलत हरकत का प्रयास किया था. तीन अक्तूबर को पति ने दोबारा गलत काम किया. उसे ऐसा करते देख लेने के बाद वह भाग गया. उसने घटना की जानकारी किसी को नहीं दी. बीती रात बच्ची को दर्द होने पर वह रोने लगी. सुबह में महिला ने इसकी जानकारी अपने मायके वालों को दी और फिर मामला थाना तक पहुंचा. मानगो थाना प्रभारी अरुण कुमार माथा के अनुसार, इस मामले में लिखित शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने बच्ची को मेडिकल जांच के लिए भेजा है. आरोपी पिता फरार है. पुलिस सभी बिंदू पर मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version