झारखंड के कृषि मंत्री रणधीर सिंह पर मधुपुर में मुखिया ने दर्ज कराया दलित उत्पीड़न का केस
मधुपुर : कृषि मंत्री रणधीर सिंह के खिलाफ सारठ प्रखंड की डुमरिया पंचायत के मुखिया जयदेव महरा ने घर में घुस कर मारपीट करने व जाति सूचक शब्द कह कर गाली देने का केस अनुमंडल व्यवहार न्यायालय में दर्ज कराया है. इसमें मंत्री के पीए चंदन सिंह, अंगरक्षक व सुरक्षा कर्मियों को भी आरोपी बनाया […]
मधुपुर : कृषि मंत्री रणधीर सिंह के खिलाफ सारठ प्रखंड की डुमरिया पंचायत के मुखिया जयदेव महरा ने घर में घुस कर मारपीट करने व जाति सूचक शब्द कह कर गाली देने का केस अनुमंडल व्यवहार न्यायालय में दर्ज कराया है. इसमें मंत्री के पीए चंदन सिंह, अंगरक्षक व सुरक्षा कर्मियों को भी आरोपी बनाया गया है.
विरोध: कृषि मंत्री के खिलाफ मुखिया संघ की बैठक, एसपी से मिले, कहा न्याय नहीं मिला, तो जायेंगे कोर्ट
मुखिया ने कहा है कि 13 अक्तूबर की शाम चार बजे सारठ प्रखंड प्रमुख के आवास पर चाय-नाश्ता का कार्यक्रम था. इसमें कृषि मंत्री रणधीर सिंह भी आये और मुखिया को देखते ही मंत्री गाली देने लगे. इसके बाद 15 अक्तूबर की रात 10 बजे कृषि मंत्री के अलावा चंदन सिंह, उनका अंगरक्षक व अन्य सुरक्षाकर्मी उनके डुमरिया स्थित आवास में जबरन घुस आये और तोड़फोड़ करते हुए जान से मारने की धमकी दी. मंत्री ने उनके ऊपर राइफल तान दी और पांच सादे कागज पर जबरन हस्ताक्षर करा लिया.
… जब मंच पर झारखंड के कृषि मंत्री रणधीर सिंह धार्मिक गीत पर खूब झूमे, VIDEO