फर्जीवाड़ा: कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, तमाड़ का मामला 2.12 लाख की फर्जी तरीके से निकासी
तमाड़: कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय तमाड़ के पंजाब नेशनल बैंक परासी शाखा के खाते से फर्जी निकासी का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार 10 अक्तूबर 2017 को खाता संख्या 2844000100038330 व चेक संख्या 378085 से 212000 की अवैध निकासी प्रियम अभिषेक द्वारा की गयी है. बैंक द्वारा एक और जानकारी दी गयी कि […]
तमाड़: कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय तमाड़ के पंजाब नेशनल बैंक परासी शाखा के खाते से फर्जी निकासी का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार 10 अक्तूबर 2017 को खाता संख्या 2844000100038330 व चेक संख्या 378085 से 212000 की अवैध निकासी प्रियम अभिषेक द्वारा की गयी है.
बैंक द्वारा एक और जानकारी दी गयी कि चेक संख्या 378098 से 489000 रुपये की निकासी के लिए बैंक में चेक जमा किया गया था, लेकिन उक्त खाते में उपयुक्त राशि नहीं होने के कारण निकासी नहीं हो सकी. इधर स्कूल प्रबंधन का कहना है कि चेक संख्या 378085 व 378098 हमारे पास ब्लैंक प्रति उपलब्ध है. उक्त दोनों चेक किसी को निर्गत नहीं किया गया है.
स्कूल प्रबंधन का यह भी कहना है कि 50 हजार से ज्यादा की निकासी के लिए लेखापाल, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष, शिक्षक व वार्डन का हस्ताक्षर आवश्यक है. 212000 की अवैध निकासी बैंक की मिलीभगत से की गयी है. इस संबंध में विद्यालय प्रबंधन ने तमाड़ थाना में बैंक अधिकारी व प्रियम अभिषेक पर मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी है.