तीन लाख 88 हजार 75 मतदाता डालेंगे वोट

सिमडेगा : लोक सभा चुनाव के लिये सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. लोक सभा चुनाव हेतु 479 बूथ बनाये गये तथा 1916 मतदानकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जबकि 519 मतदानकर्मियों को रिजर्व में रखा गया है. साथ ही 57 सेक्टर का निर्माण किया गया है. 40 माइक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2014 4:55 AM

सिमडेगा : लोक सभा चुनाव के लिये सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. लोक सभा चुनाव हेतु 479 बूथ बनाये गये तथा 1916 मतदानकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जबकि 519 मतदानकर्मियों को रिजर्व में रखा गया है. साथ ही 57 सेक्टर का निर्माण किया गया है. 40 माइक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति की गयी है.

47 हेलिपैड का निर्माण किया गया है. जो मतदान के दिन चुनाव प्रक्रिया पर नजर रखेंगे. 479 बूथों में से 123 को सामान्य, 257 को संवेदनशील एवं 99 बूथों को अति संवेदनशील घोषित किया गया. विधान सभावार आंकड़े के मुताबिक सिमडेगा विधान सभा में 197 बूथ बनाया गया है. जिसमें 89 सामान्य, 78 संवेदनशील एवं 30 अति संवेदनशील हैं. कोलेबिरा विधान सभा में 200 बूथ हैं. जिसमें 28 सामान्य, 123 संवेदनशील एवं 48 अति संवेदनशील है. तोरपा विधान सभा में 82 बनाये गये हैं.

जिसमें छह सामान्य, 36 संवेदनशील एवं 20 अति संवदेनशील घोषित किया गया है. 20 आदर्श बूथ बनाया गया. जिसमें सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. विधान सभा क्षेत्र के मुताबिक सिमडेगा विधान सभा में 10, कोलेबिरा विधान सभा में नौ एवं तोरपा विधान सभा में एक बूथ को आदर्श बूथ बनाया गया है. 30 बूथों पर वेबकास्टिंग का प्रबंध किया गया. वेबकास्टिंग बूथों में सिमडेगा विधान सभा के 20 एवं कोलेबिरा विधान सभा के 10 बूथ शामिल हैं. जिले के कुल तीन लाख 88 हजार 75 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें एक लाख 97 हजार 553 पुरुष एवं एक लाख 90 हजार 522 महिला मतदाता शामिल हैं.

जिले में युवा मतदाताओं की संख्या 15003 है. सुबह सात बजे से मतदान आरंभ होगा जो अपराह्न् चार बजे तक चलेगा. उक्त जानकारी उपायुक्त राजीव रंजन ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर पत्रकारों को दी. उन्होंने बताया कि मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिये आवश्यक तैयारियां की गयी है. प्रेस कांफ्रेंस में उपस्थित एसपी असीम विक्रांत मिंज ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. मतदाता निर्भीक हो कर मतदान कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version