जतरा देखने गये युवक को मारी गोली
रांची/हटिया: तुपुदाना ओपी क्षेत्र के सोदाग गांव में रविवार की रात जतरा मेला देखने गये दो गुट के युवकों में गोलीबारी हुई. इस घटना में सुकुरहुटु निवासी बाहा विन्हा के बायें पैर की जांघ में गोली लगी है. उसे इलाज के लिए राज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तुपुदाना ओपी प्रभारी रविदास रवि ने […]
रांची/हटिया: तुपुदाना ओपी क्षेत्र के सोदाग गांव में रविवार की रात जतरा मेला देखने गये दो गुट के युवकों में गोलीबारी हुई. इस घटना में सुकुरहुटु निवासी बाहा विन्हा के बायें पैर की जांघ में गोली लगी है. उसे इलाज के लिए राज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तुपुदाना ओपी प्रभारी रविदास रवि ने अस्पताल में जाकर बाहा विन्हा से पूछताछ की.
उसने पुलिस को बताया कि मैं अपने तीन दोस्तों सुनील कच्छप, रंजीत मिंज एवं अमर के साथ सोदाग में जतरा देखने गया था. वहां पर मोटरसाइकिल खड़ा करने को लेकर चितुआदाग गांव के चार-पांच लड़कों से विवाद हो गया. उसके बाद रात्रि 12 बजे हम तीनों दोस्त सोदाग अखाड़ा के पास दारू पीने चले गये. थोड़ी देर बाद जिन युवकों से झगड़ा हुआ था, वे 10-12 लोगों को लेकर लाठी, डंडे व पिस्तौल से लैस होकर पहुंचे और हमलोगों के साथ मारपीट करने लगे. इसी बीच उन्हीं में से किसी ने गोली चला दी, जो मेरे जांघ में जा लगी.
इससे पहले घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए राज अस्पताल पहुंचाया. इस संबंध में सुनील कच्छप के बयान पर चितुआदाग गांव के 10-12 युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.