वारदात: वृद्ध दंपती पैसे निकालने गये थे बैंक, नकली नोट देकर ठग लिया

खूंटी: खूंटी के फूदी निवासी तेलेंगा पाहन सोमवार को बैंक ऑफ इंडिया खूंटी शाखा में तीन हजार रुपये ठगी का शिकार हो गये. वे अपनी पत्नी के साथ पूर्वाह्न 11 बजे बैंक गये. बुजुर्ग दंपती निरक्षर हैं. उनकी सहायता के लिए एक व्यक्ति ने उनसे निकासी फार्म भरा और वृद्ध से अंगूठा लगवाया. उसने तीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2017 8:15 AM

खूंटी: खूंटी के फूदी निवासी तेलेंगा पाहन सोमवार को बैंक ऑफ इंडिया खूंटी शाखा में तीन हजार रुपये ठगी का शिकार हो गये. वे अपनी पत्नी के साथ पूर्वाह्न 11 बजे बैंक गये. बुजुर्ग दंपती निरक्षर हैं. उनकी सहायता के लिए एक व्यक्ति ने उनसे निकासी फार्म भरा और वृद्ध से अंगूठा लगवाया. उसने तीन हजार रुपये निकाले.

लेकिन वृद्ध दंपती को असली नोट की जगह उसने पांच-पांच सौ के छह नकली नोट देकर फरार हो गया. तेलेंगा पाहन बैंक से बाहर निकल कर राशन खरीदने दुकान में गये. खाद्यान्न लेकर दुकानदार को नोट दिया तो पता चला कि यह तो चूरन में मिलनेवाला डमी रुपये(नकली) हैं. ठगी का शिकार होने पर तेलेंगा पाहन खूंटी थाना पहुंचे. थानेदार अहमद अलि को अपनी पीड़ा बतायी. पुलिस जांच में जुटी है.

थानेदार ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति बैंक से राशि निकालने में साक्षर न होने की वजह से परेशान हैं तो वे थाना आयें. थाना से एक साक्षर सिपाही भेज कर लाभुकों को राशि निकालने में सहयोग दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version