30 हजार में राजधानी के अपराधियों को बेचते थे पिस्टल
रांची : चुटिया पुलिस की टीम ने छापेमारी कर बहू बाजार के पास से गुरुवार की शाम विशाल और गोलू नामक दो हथियार सप्लायर को गिरफ्तार किया है.
विशाल पलामू के जपला का रहने वाला है, वहीं गोलू मुंगेर के कासिम बाजार का निवासी है. उनके पास से दो पिस्टल, दो गोली, दो मैगजीन और तीन मोबाइल बरामद किया गया है. विशाल वर्तमान में चुटिया के मकचुंद टोली स्थित मां अंबे लॉज में किरायेदार के रूप में पढ़ाने- लिखने के नाम पर रहता था.
जबकि गोलू पेशेवर हथियार सप्लायर है. उसे मुंगेर निवासी किशन ने हथियार बेचने के दिये थे. दोनों लोअर बाजार थाना क्षेत्र के नाजिर अली लेन निवासी शकील उर्फ पाव को हथियार बेचने वाले थे. यह जानकारी चुटिया थाना में प्रेसवार्ता में सिटी एसपी अमन कुमार ने दी.
इस तरह पकड़े गये दोनों
सिटी एसपी ने बताया कि हथियार सप्लायर के बारे में गुरुवार की शाम एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने सूचना दी थी. इसके बाद सिटी डीएसपी राज कुमार मेहता और चुटिया थाना प्रभारी अनिल कुमार कर्ण के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया.
चुटिया थाना प्रभारी जैसे ही बहू बाजार के पास पहुंचे. उन्हें देखते ही दो संदिग्ध भागने लगे. जिन्हें खदेड़ कर पकड़ लिया गया. तलाशी के क्रम में दोनों के पास हथियार बरामद किये गये. सिटी एसपी ने बताया कि गोलू, विशाल से पहले से संपर्क में था. उसी के कहने पर ही गोलू हथियार लेकर रांची आता था. वह हथियार कार्बन में लपेट कर लाता था, ताकि पकड़ा नहीं जाये.
दोनों ने यह भी बताया कि इससे पहले भी वे शकील को प्रति पिस्टल 30 हजार के हिसाब से बेच चुके हैं. गोलू दो से तीन की संख्या में हथियार लेकर रांची आता था. सिटी एसपी के अनुसार शकील भी पुराना अपराधी है. उसकी तलाश में भी पुलिस ने उसके घर पर छापेमारी की, लेकिन वह नहीं मिला. पुलिस ने मामले में किशन और शकील को भी आरोपी बनाया है.