पिपरवार: जेजेएमपी ने हाइवा अाैर दो बाइक फूंके

पिपरवार: सीसीएल पिपरवार क्षेत्र की नवनिर्मित राजधर साइडिंग में नक्सली संगठन जेजेएमपी (झारखंड जन मुक्ति परिषद) के सदस्यों ने शुक्रवार की रात 11.45 बजे आगजनी, गोलीबारी व मारपीट की घटना को अंजाम देकर इलाके में दहशत फैला दिया. इस घटना में एक हाइवा व दो मोटरसाइकिल पूरी तरह खाक हो गये जबकि एक पोकलेन व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2017 11:56 AM
पिपरवार: सीसीएल पिपरवार क्षेत्र की नवनिर्मित राजधर साइडिंग में नक्सली संगठन जेजेएमपी (झारखंड जन मुक्ति परिषद) के सदस्यों ने शुक्रवार की रात 11.45 बजे आगजनी, गोलीबारी व मारपीट की घटना को अंजाम देकर इलाके में दहशत फैला दिया. इस घटना में एक हाइवा व दो मोटरसाइकिल पूरी तरह खाक हो गये जबकि एक पोकलेन व दो जेसीबी मशीनों को क्षतिग्रस्त कर दिया.

नक्सलियों ने उन्हें भी जलाने का प्रयास किया, लेकिन समय रहते लोगों ने आग पर काबू पा लिया. इसके बाद नारेबाजी करते हुए एके 47 राइफल से हवाई फायर करते हुए लगभग 20 मिनट तक तांडव मचाने के बाद नक्सलियों ने मोबाइल नंबर लिखा एक कागज छोड़ मौके से भाग गये. पर्चे में पप्पू जी से बात करने के बाद ही साइडिंग का काम चालू करने की बात कही गयी है.

मिली जानकारी के अनुसार घटना के वक्त साइडिंग में तैनात स्टेट इंडस्ट्रियल सिक्युरिटी फोर्स (एसआइएसएफ) के छह जवान पोस्ट छोड़ कर भाग खड़े हुए. नक्सलियों की संख्या 10 के आसपास बतायी जा रही है. सभी वर्दी में थे व एके 47 व कार्बाइन हथियारों से लैश थे. साइडिंग कर्मियों ने बताया कि दो गुटों में बंटे नक्सली साइडिंग के पूर्वी व पश्चिमी छोर से साइडिंग आये थे.

हथियार के दम पर मौजूद लोगों को कब्जे में ले लिया और उनके मोबाइल छीनने के बाद जमकर पिटाई की. घटना की सूचना पा कर जब तक पिपरवार पुलिस व सीआइएसएफ के जवान मौके पर पहुंचते, तब तक नक्सली जा चुके थे. घटना स्थल से कारतूस के 19 खोखे बरामद मिले हैं.

डीआइजी व एसपी मौके पर पहुंचे: आला पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर डहु व बड़गांव क्षेत्र में पुलिस द्वारा सुबह से एलआरपी अभियान चलाया गया. लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी. दोपहर बाद डीआइजी भीम सिंह टूटी व एसपी अंजनी कुमार झा ने घटनास्थल का दौरा किया. उन्होंने एसडीपीओ अनूप कुमार बड़ाईक, इंस्पेक्टर मदन मोहन सिंह व थाना प्रभारी मनोरंजन प्रसाद सिंह को साइडिंग की सुरक्षा व नक्सलियों की धर–पकड़ से संबंधित निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version