बरियातू के नया टोली निवासी नाबालिग का गड्ढे से मिला था शव, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्ची से दुष्कर्म की पुष्टि नहीं, हत्या की जांच शुरू
रांची : बरियातू के नया टोली निवासी सात वर्षीय सुप्रिया मिंज की मौत के मामले में शनिवार को बरियातू पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखने के बाद बताया कि रिपोर्ट में बच्ची के आंतरिक या बाहरी भाग में किसी प्रकार का जख्म नहीं पाया है. लिहाजा, दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है. रिपोर्ट से यह भी […]
रांची : बरियातू के नया टोली निवासी सात वर्षीय सुप्रिया मिंज की मौत के मामले में शनिवार को बरियातू पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखने के बाद बताया कि रिपोर्ट में बच्ची के आंतरिक या बाहरी भाग में किसी प्रकार का जख्म नहीं पाया है. लिहाजा, दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है. रिपोर्ट से यह भी स्पष्ट है कि बच्ची की मौत दम घुटने से हुई है. लेकिन दम घुटने की वजह क्या है. यह स्पष्ट नहीं है. इस वजह से पुलिस की परेशानी बढ़ गयी है. पुलिस के अनुसार बच्ची का बिसरा जांच के लिए सुरक्षित रखा गया है. इसके अलावा उसका वैजाइनल स्वाब भी पैथोलॉजी जांच के लिए सुरक्षित रखा गया है.
डेढ़ किमी दूर कैसे पहुंची: पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट कुछ स्थानीय लोगों को दिखाया है, ताकि लोग आश्वस्त हो सकें कि पुलिस सही दिशा में जांच कर रही है. पुलिस के अनुसार बच्ची की मौत को अब हत्या मान कर विभिन्न बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी गयी है. क्योंकि पुलिस के लिए अहम सवाल यह है कि घटना स्थल से बच्ची के घर की दूरी करीब डेढ़ किलोमीटर है. इसलिए बच्ची खुद वहां नहीं पहुंच सकती है. बच्ची को वहां तक कौन लेकर आया. इस बिंदु पर पुलिस और अधिक जानकारी एकत्र कर रही है. पुलिस ने शनिवार को मामले में कुछ लोगों से पूछताछ भी की है. कुछ संदिग्धों के बारे भी जानकारी मिली है.
पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का लगा था आराेप: उल्लेखनीय है कि बच्ची का शव गुरुवार को शंकर नगर स्थित पानी के गड्ढे से मिला था. वह 22 अक्तूबर की शाम से लापता थी. पुलिस ने 23 अक्तूबर को बच्ची के अपहरण को लेकर प्राथमिकी दर्ज की थी. शव बरामद होने के बाद लोगों का आरोप था कि बच्ची के लापता होने के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की. यह भी आरोप था कि दुष्कर्म के बाद बच्ची की हत्या की गयी है. लोगों ने घटना को लेकर बरियातू रोड जाम करने के अलावा आगजनी भी की थी. दूसरे दिन भी आक्रोशित लोगों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर बरियातू थाना में नारेबाजी की थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने रिम्स प्रबंधन से जल्द से जल्द पोस्टमार्टम रिपोर्ट देने का अनुरोध किया था.