घर से नाबालिग लड़की का अपहरण, मामला दर्ज

बरमसिया/चंदनकियारी: बरमसिया ओपी क्षेत्र अंतर्गत नूतनडीह गांव की एक 17 वर्षीया लड़की का घर से अपहरण कर लिये जाने का मामला सामने आया है. अपहृत लड़की के पिता ने रविवार को मामला दर्ज कराया है. पुलिस को दिये आवेदन में कहा कि 23 अक्तूबर को पत्नी अपने मायके गयी हुई थी और वह खुद कोलकाता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2017 10:18 AM

बरमसिया/चंदनकियारी: बरमसिया ओपी क्षेत्र अंतर्गत नूतनडीह गांव की एक 17 वर्षीया लड़की का घर से अपहरण कर लिये जाने का मामला सामने आया है. अपहृत लड़की के पिता ने रविवार को मामला दर्ज कराया है. पुलिस को दिये आवेदन में कहा कि 23 अक्तूबर को पत्नी अपने मायके गयी हुई थी और वह खुद कोलकाता में था. घर में बेटी अौर 11 वर्षीय पुत्र थे.

उस रात काली पूजा के उपलक्ष्य में गांव में जात्रा का आयोजन हुआ था. अगल-बगल के लोग भी जात्रा देखने गये थे. इसी बीच गांव के सुरेंद्र नाथ रजक का पुत्र संदीप रजक और सुनील रजक का पुत्र सुशांत रजक घर में घुस कर बेटी को उठा कर ले गये. साथ ही घर में लूटपाट की. 50 हजार रुपये नगद और लाखों का जेवर व अन्य सामान भी ले गये. जानकारी मिलने पर इसकी सूचना पंचायत में दी. काफी खोजबीन के बाद भी बेटी का पता नहीं चला. आशंका जताते हुए कहा कि मामला दर्ज होने के बाद आरोपी मेरी बेटी पर शादी करने का दबाव दे सकते हैं और तैयार नहीं होने पर उसकी हत्या भी हो सकती है.

इधर, एक आरोपी सुशांतो रजक गांव में ही है और संदीप रजक फरार है. पुलिस ने सुशांतो को थाना ले जाकर पूछताछ के बाद छोड़ दिया है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. घटना को लेकर गांव में तनाव व्याप्त है, पुलिस की कार्यशैली को लेकर लोगों में आक्रोश है.

Next Article

Exit mobile version