रिटायर्ड बैंक कर्मी को फ्लैट में बंधक बना 11 लाख की लूट

जमशेदपुर : सोनारी के जॉगर्स पार्क के पास स्थित शिवम अपार्टमेंट के डी-5 निवासी रिटायर्ड बैंक कर्मी सृजन दत्ता को मंगलवार को दिनदहाड़े उनके फ्लैट में ही बंधक बना कर तीन अपरािधयों ने पिस्तौल की नोक पर 11 लाख रुपये के गहने, 30 हजार रुपये नकद व कागजात लूट लिये. घटना दोपहर तीन बजे की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2017 7:23 AM
जमशेदपुर : सोनारी के जॉगर्स पार्क के पास स्थित शिवम अपार्टमेंट के डी-5 निवासी रिटायर्ड बैंक कर्मी सृजन दत्ता को मंगलवार को दिनदहाड़े उनके फ्लैट में ही बंधक बना कर तीन अपरािधयों ने पिस्तौल की नोक पर 11 लाख रुपये के गहने, 30 हजार रुपये नकद व कागजात लूट लिये. घटना दोपहर तीन बजे की है.

सूचना पाकर डीएसपी कैलाश करमाली तथा सोनारी व बिष्टुपुर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गयी. पुलिस ने घटना को अंजाम देनेवाले तीनों अपराधियों की तस्वीर सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त की है. वहीं, अपार्टमेंट में तैनात दोनों गार्ड की गतिविधियों पर शक होने पर सोनारी पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है.

सृजन दत्ता ने बताया कि वह बैंक ऑफ इंडिया के रिटायर्ड कर्मचारी हैं. पत्नी गौरी दत्ता बैंक ऑफ इंडिया बिष्टुपुर शाखा में कार्यरत हैं. मंगलवार को वे अपने फ्लैट पर अकेले थे. उसी दौरान उनका कॉल बेल बजा. बेल बजने के बाद सृजन दत्ता ने डाेर होल से देखा तो सामने लड़की खड़ी दिखी. उन्होंने गेट खोल दिया. उसके बाद बगल से दो लड़के भी आ गये. लड़की ने पूछा कि नौकरानी का काम करने के लिए बुलाया गया था, इसलिए वे लोग आये हैं. लेकिन सृजन ने ऐसी किसी बात से इंकार किया.

इसके बाद वे दरवाजा बंद करने लगे, तभी तीनों अपराधियों ने धक्का मार कर उन्हें गिरा दिया और फ्लैट में घुस गये. अंदर घुसने के बाद लड़की ने गेट को भीतर से बंद कर दिया. वहीं दोनों युवक सृजन की पिटाई करने लगे और कपड़े से उनका मुंह बांध दिया गया. इसके बाद युवकों ने दोनों ओर से उनके सिर में पिस्तौल सटा कर गोली मारने की धमकी दी और युवती ने अलमारी की चाबी मांगी. चाबी मिलते ही एक युवक और युवती ने अलमारी खोल कर उसमें रखे सोने के गहने तीन बैग में भर लिये. उसके बाद सृजन को फ्लैट के सोफा पर बैठाकर बारी-बारी से तीनों लोग मौके से फरार हो गये.

Next Article

Exit mobile version