पिकअप वैन और कार की टक्कर, इंजीनियर की मौत
घाघरा : गुमला के घाघरा थाना क्षेत्र के दोदांग गांव के समीप कार व पिकअप वैन में टक्कर हो गयी. इस हादसे में कार सवार इंजीनियर कृष्ण कुमार भारती (45) की मौत घटनास्थल पर हो गयी. वह राउरकेला के बसंती कॉलोनी के रहनेवाले थे. आधार कार्ड से उनकी शिनाख्त हो पायी. कृष्ण कार से गुमला […]
घाघरा : गुमला के घाघरा थाना क्षेत्र के दोदांग गांव के समीप कार व पिकअप वैन में टक्कर हो गयी. इस हादसे में कार सवार इंजीनियर कृष्ण कुमार भारती (45) की मौत घटनास्थल पर हो गयी. वह राउरकेला के बसंती कॉलोनी के रहनेवाले थे.
आधार कार्ड से उनकी शिनाख्त हो पायी. कृष्ण कार से गुमला से लोहरदगा की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रहे पिकअप वैन से टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप वैन का पिछला चक्का गाड़ी से अलग हो गया. वहीं कार चला रहे कृष्ण कुमार भारती ड्राइविंग सीट में फंस गये. किसी तरह गैस कटर से स्टीयरिंग काट कर उन्हें कार से बाहर निकाला गया. पुलिस दोनों वाहनों को जब्त कर थाना ले आयी है. घटना के बाद पिकअप वैन का ड्राइवर फरार हो गया.