10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माओवादियों ने पोस्टर चिपका कर ठेकेदारों को दी चेतावनी

खलारी/रांची: खलारी क्षेत्र में भाकपा माओवादियों ने एक बार फिर पोस्टर चिपका कर ठेकेदारों, ईंट भट्ठा मालिकों व कोयला कारोबारियों को चेतावनी दी है. रविवार की रात खलारी तथा मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के कई जगहों पर माओवादियों द्वारा पोस्टर चस्पा किये गये थे. पोस्टर भाकपा माओवादी के सबजोनल कमांडर श्रवण जी के नाम से करकट्टा, […]

खलारी/रांची: खलारी क्षेत्र में भाकपा माओवादियों ने एक बार फिर पोस्टर चिपका कर ठेकेदारों, ईंट भट्ठा मालिकों व कोयला कारोबारियों को चेतावनी दी है. रविवार की रात खलारी तथा मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के कई जगहों पर माओवादियों द्वारा पोस्टर चस्पा किये गये थे. पोस्टर भाकपा माओवादी के सबजोनल कमांडर श्रवण जी के नाम से करकट्टा, हेसालौंग में चिपकाया गया है.

करकट्टा मुख्य मार्ग पर एक क्लिनिक के बाहर दरवाजे पर पोस्टर तथा लाल झंडा तथा हेसालौंग में मुख्य मार्ग पर पोस्टर तथा काला झंडा, करकट्टा के कांटाघर चौक पर तथा कॉलोनी में काला झंडा लगाया गया है. सूचना मिलते ही खलारी इंस्पेक्टर एसके श्रीवास्तव पोस्टर तथा झंडा उखड़वा कर ले गये. डीएसपी पीके सिंह इसे शरारती तत्वों की करतूत बता रहे हैं.

मैक्लुस्कीगंज के हेसालौंग मोड़ पर काला झंडा लगाया

मैक्लुस्कीगंज. थाना क्षेत्र के हेसालौंग मोड़ पर माओवादियों ने काला झंडा फहराया एवं पोस्टर फेंके. पोस्टर में माओवादियों ने लिखा है कि क्षेत्र के ईंट व्यवसायी एवं अन्य ठेका का काम करनेवाले बगैर पार्टी के आदेश पर कार्य करने पर अपनी मौत के स्वयं जिम्मेवार होंगे. माओवादी कोर कमेटी झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, ओड़िशा के संचालक अरविंद जी एवं सबजोनल श्रवण जी, निवेदक का नाम पोस्टर पर लिखा हुआ है. चेतावनी दी गयी है कि कोई भी आदमी अगर किसी अन्य पार्टी या पुलिस का कार्य करता है, तो उसे बड़ा परिणाम भुगतना पड़ेगा. इधर, सूचना मिलने पर मैक्लुस्कीगंज पुलिस काला झंडा व पोस्टर को जब्त कर ले गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें