60 माह में होगा राज्य का विकास : अर्जुन मुंडा

विद्यासागर : करमाटांड़ के मिशन फुटबॉल मैदान में भाजपा की चुनावी सभा में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा एवं प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय पहुंचे. चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए दुमका लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी को वोट दें. शिबू सोरेन ने 35 सालों तक राज किया मगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2014 4:33 AM

विद्यासागर : करमाटांड़ के मिशन फुटबॉल मैदान में भाजपा की चुनावी सभा में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा एवं प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय पहुंचे. चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए दुमका लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी को वोट दें.

शिबू सोरेन ने 35 सालों तक राज किया मगर क्षेत्र का कोई विकास नहीं किया. भाजपा की सरकार बनी तो साठ माह में विकास कर के दिखायेंगे. उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों को डराने का काम झामुमो करता है, भाजपा नहीं.

उधर, शिकारीपाड़ा महाविद्यालय मैदान में रविवार को भाजपा के चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि जेवीएम और जेएमएम को गांव या देश की चिंता नहीं है. ये दोनों दल एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. इनका एकमात्र उद्देश्य जीत कर दिल्ली में सौदाबाजी करना है.

कांग्रेस के भ्रष्टाचार के कारण देश में महंगाई, बेरोजगारी के साथ-साथ गरीबी बढ़ी है. श्री मुंडा ने झारखंड राज्य बनाने का श्रेय अटल बिहारी वाजपेयी को देते हुए कहा कि नरसिंहा राव के समय ही झारखंड को अलग राज्य का दरजा मिल जाता लेकिन जेएमएम ने अपना वोट बेच दिया. इसके कारण इसके नेताओं को जेल की हवा खानी पड़ी. प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय ने कहा कि कांग्रेस और जेएमएम भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं. मनमोहन सरकार के कई मंत्री जेल जा चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version