सीधे मुकाबले में आने को अब भी सभी पार्टी प्रयासरत

दलों ने राजमहल सीट को लेकर लगायी ताकत चुनाव मैदान में है कई हैवीवेट कुल 11 प्रत्याशी हैं मैदान में सुनील ठाकुर साहिबगंज : राजमहल क्षेत्र में भाजपा के हेमलाल मुमरू व झामुमो के विजय हांसदा मैदान जहां पार्टी बदल कर मैदान में है. वहीं जेवीएम के अनिल मुमरू, मुसलिम लीग के कृष्णा सिंह, आजसू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2014 4:34 AM

दलों ने राजमहल सीट को लेकर लगायी ताकत

चुनाव मैदान में है कई हैवीवेट

कुल 11 प्रत्याशी हैं मैदान में

सुनील ठाकुर

साहिबगंज : राजमहल क्षेत्र में भाजपा के हेमलाल मुमरू व झामुमो के विजय हांसदा मैदान जहां पार्टी बदल कर मैदान में है. वहीं जेवीएम के अनिल मुमरू, मुसलिम लीग के कृष्णा सिंह, आजसू के अर्जुन सिंह, सीपीआइएम के ज्योतिन सोरेन, बसपा के अरुण मरांडी आदि राजनीति के माहिर खिलाड़ी है.

राजमहल लोक सभा क्षेत्र में साहिबगंज व पाकुड़ जिला के 15 प्रखंड व गोड्डा के दो (बोआरीजोर व सुंदरपहाड़ी) व दुमका के एक प्रखंड गोपीकांदर आता है.

यहां का सामाजिक ताना-बाना ऐसा है कि किसी की जीत की भविष्यवाणी नहीं की जा सकती है. यहां मुसलिम, आदिवासी सहित सभी जाति-धर्म के लोग हैं. छह विधान सभा में चार पर पाकुड़, बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाडा में झामुमो की पकड़ है.

यहां से अभी झामुमो के तीन विधायक है. बरहेट के विधायक के रूप मे झामुमो से चुने हेमलाल मुमरू ने त्यागपत्र दे दिया है. राजमहल भाजपा व महेशपुर झाविमो के पक्ष में है. अलग-अलग समीकरण होने के कारण जीत का सेहरा किसके सिर पर बंधता है. यह तो 16 मई को ही पता चलेगा. लेकिन इतना तो तय है कि जीत का अंतर बहुत अधिक नहीं होगा.

Next Article

Exit mobile version