व्यवसायी हिरासत में
बरवाअड्डा/भौंरा : बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के मेमको मोड़ में वाहन चेकिंग के दौरान रविवार को पुलिस ने सिटी राइड बस से व्यवसायी अशोक कुमार खेतान उर्फ बबलू खेतान के पास से 15 लाख रुपये जब्त किया़ वहीं भौंरा टैक्सी स्टैंड में संजय गोस्वामी से 4.80 लाख जब्त किया गया. बताया जाता है कि बरवाअड्डा मेमको मोड़ में दंडाधिकारी मुरली सेठ एवं सहायक अवर निरीक्षक अशोक कुमार तिवारी द्वारा गिरिडीह से आ रही एक सिटी राइड बस को चेकिंग के लिए रोका गया़ बस के रुकते ही एक अशोक खेतान काला बैग लेकर वाहन से उतर कर भागने लगा़.
पुलिस ने संदेह के आधार पर उसे धर दबोचा. पुलिस ने रुपये जब्त कर अशोक खेतान को बरवाअड्डा थाना लायी और मामले की सूचना आयकर विभाग को दी़ आयकर अनुसंधान कमिश्नर राजीव कुमार एवं थाना प्रभारी महेश्वर प्रसाद रंजन ने खेतान से पूछताछ की. खेतान ने बताया कि गिरिडीह में उसका चावल का व्यवसाय है. वह चावल खरीदने के लिए वर्दवान जा रहा है, लेकिन वह व्यवसाय का कोई कागजात नहीं दिखा पाया.