देश में मोदी लहर नहीं,जहर है:रमेश

धनबादः केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने कहा है कि देश में मोदी लहर नहीं है, जहर है. पहली बार मुख्य विपक्षी दल भाजपा के बल पर नहीं, एक व्यक्ति के नाम पर वोट मांग रही है. लोग कहते हैं कि मोदी लहर है, मोदी आंधी है, मोदी सुनामी है तो बीजेपी सत्ता में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2014 5:24 AM

धनबादः केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने कहा है कि देश में मोदी लहर नहीं है, जहर है. पहली बार मुख्य विपक्षी दल भाजपा के बल पर नहीं, एक व्यक्ति के नाम पर वोट मांग रही है. लोग कहते हैं कि मोदी लहर है, मोदी आंधी है, मोदी सुनामी है तो बीजेपी सत्ता में आने पर नरेंद्र मोदी को राष्ट्रीय आपदा भी घोषित कर सकती है. जयराम रमेश रविवार को धनबाद जिला कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.

जयराम ने कहा कि धनबाद के वर्तमान सांसद अच्छे हैं, लेकिन संसद में कभी कुछ राज्य व जिला के बारे में नहीं बोले. वह सिर्फ पान खाते रहे. कांग्रेस युवा व ऊर्जावान अजय दूबे को उम्मीदवार बनायी है, जिसे जनता जीताकर संसद भेजेगी. मंत्री ने कहा कि झारखंड में प्रथम चरण व द्वितीय चरण में भारी मतदान हुआ. सांरडा, पलामू, लोहरदगा व चतरा समेत अन्य उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में भी धमकी के बावजूद लोगों ने रिकार्ड मतदान किया. इससे पता चला है कि लोकतंत्र जिदां है, जिस रास्ते को सब लोग अपनाना चाहते हैं. राज्य की जनता इसके लिए बधाई के पात्र है.

उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रानिक मीडिया का ओपनियन पोल गलत साबित होगा. वर्ष 2004 व वर्ष 2009 में भी ओपनियन पोल गलत साबित हुआ था और रिजल्ट यूपीए के पक्ष में आया था. मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाएं व राज्य को मिली सहायता के कारण लोगों का मतदान के प्रति विश्वास बढ़ा और झारखंड में रिकार्ड वोटिंग हो रही है. इसका फायदा कांग्रेस को जरूर मिलेगा. केंद्र सरकार ने राज्य में तीन साल में 11 हजार किमी ग्रामीण सड़कें, तीन लाख गरीबों को इंदिरा आवास के लिए सहायता व 80 हजार कुएं मनरेगा के तहत बनावाये हैं.

जीते तो राहुल प्रधानमंत्री

झारखंड के किसान अब एक फसल के बदले दो फसल उगा रहे हैं. किसानों की आय बढ़ी है. उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के कारण पार्टी को लोकसभा चुनाव में लाभ मिलेगा. एक सवाल के जवाब में मंत्री कहा कि सांसद चुनेंगे, तो राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे.

मंत्री ने कहा कि मोदी झूठ बोलते हैं मैंने कभी नहीं कहा कि भारत गंदा देश है. मैंने कहा था कि हिन्दुस्तान की 60 प्रतिशत महिलाएं आज भी खुले में शौच करती हैं. देवालय से जरूरी सबके लिए शौचालय है. उनकी बातों को मोदी व भाजपा गलत प्रचारित कर रही है. कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में आर्थिक आधार पर आरक्षण की बात कही है जिस पर सबकी सहमति जरूरी है. मौके पर झाररखंड कांग्रेस के सह प्रभारी ताराचंद भगोड़ा, प्रदेश अध्यक्ष सुखेदव भगत, प्रदेश सचिव केदारनाथ मित्तल, लोकसभा उम्मीदवार अजय कुमार दूबे व जिला अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version