Advertisement
झारखंड : रेप का आरोपी ट्रेन से कूद भागा, हरियाणा से गिरफ्तार कर लाया जा रहा था गुमला
दुर्जय पासवान गुमला : हरियाणा के करनाल से गिरफ्तार कर गुमला लाया जा रहा दुष्कर्म का आरोपी मोहम्मद अनवर नवीनगर रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से कूद कर भाग गया. शौच जाने का बहाना बना कर आरोपी अनवर सिपाही को धक्का देकर चलती ट्रेन से कूद गया. उसके हाथ में हथकड़ी लगी थी. घटना गुरुवार […]
दुर्जय पासवान
गुमला : हरियाणा के करनाल से गिरफ्तार कर गुमला लाया जा रहा दुष्कर्म का आरोपी मोहम्मद अनवर नवीनगर रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से कूद कर भाग गया. शौच जाने का बहाना बना कर आरोपी अनवर सिपाही को धक्का देकर चलती ट्रेन से कूद गया. उसके हाथ में हथकड़ी लगी थी. घटना गुरुवार रात दो बजे की बतायी जा रही है. पुलिस इस केस में सिर्फ अगवा और दुष्कर्म पीड़िता को लेकर गुमला पहुंची. पुलिस ने शुक्रवार को पीड़िता को गुमला कोर्ट में पेश कर बयान दर्ज कराया है. वहीं, मोहम्मद अनवर के भागने की सूचना कोर्ट को दी गयी. साथ ही नवीनगर जीआरपी थाना में दर्ज प्राथमिकी की कॉपी भी कोर्ट में प्रस्तुत की गयी है.
करनाल से किया था गिरफ्तार : दुष्कर्म के आरोपी अनवर को पकड़ने के लिए एसआइटी की टीम हरियाणा गयी थी. वहां हरियाणा पुलिस के सहयोग से एसआइटी ने आरोपी अनवर को करनाल से पकड़ा. आरोपी के साथ दुष्कर्म पीड़िता भी थी. जिसे पुलिस ने मुक्त कराया. इसके बाद बुधवार को आरोपी व पीड़िता को लेकर पुलिस गुमला आ रही थी. आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर लाया जा रहा था. साथ में हरियाणा की पुलिस भी थी. इसी बीच नवीनगर रेलवे स्टेशन के पास पुलिस को चकमा देकर वह भाग गया.
सीएम जनसंवाद में मामला गरमाया था: यहां बता दें कि 11 दिन पहले मुख्यमंत्री जनसंवाद में चैनपुर की लड़की के अपहरण व दुष्कर्म के आरोपी के नहीं पकड़े जाने का मामला गरमाया था. आरोपी के नहीं पकड़े जाने से नाराज सीएम रघुवर दास ने गुमला के तत्कालीन एसपी चंदन कुमार झा का तबादला कर दिया था. वहीं चैनपुर के थानेदार को सस्पेंड कर दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement