ग्रामीण बैंक के लॉकर से लाखों के जेवरात चोरी

रांची: चुटिया थाना क्षेत्र के ओवरब्रिज के समीप स्थित झारखंड ग्रामीण बैंक शाखा के लॉकर में रमेश प्रसाद सिन्हा द्वारा रखे गये लाखों के जेवरात चोरी हो गये. इस मामले में शनिवार को वर्दवान कंपाउंड निवासी रमेश प्रसाद सिन्हा की शिकायत पर चुटिया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस को आशंका है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2017 8:16 AM
रांची: चुटिया थाना क्षेत्र के ओवरब्रिज के समीप स्थित झारखंड ग्रामीण बैंक शाखा के लॉकर में रमेश प्रसाद सिन्हा द्वारा रखे गये लाखों के जेवरात चोरी हो गये. इस मामले में शनिवार को वर्दवान कंपाउंड निवासी रमेश प्रसाद सिन्हा की शिकायत पर चुटिया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस को आशंका है कि लॉकर की चाबी या तो रमेश प्रसाद सिन्हा के पास रही होगी या बैंक प्रबंधक के पास.

पुलिस का कहना है कि जब लॉकर किसी ने खोला ही नहीं, तब जेवरात कैसे गायब हो गये. रमेश प्रसाद सिन्हा ने बताया कि उन्होंने जेवरात को सुरक्षित रखने के लिए अपनी बेटी स्वाति सिन्हा के साथ संयुक्त रूप से एक लॉकर लिया था. वह शुक्रवार को करीब 1.30 बजे पत्नी के साथ लॉकर खोलने के लिए पहुंचे थे. उनके साथ बैंक की एक महिला अधिकारी भी थी. लॉकर खोलने पर उसमें रखे सारे जेवरात गायब मिले.

रमेश प्रसाद के अनुसार लॉकर में गले की हार, कान का झुमका, सोने की चूड़ी, सोने का पोला, सोने की मोटी चेन, कान का टॉप, कान का लटकन, सोने की अंगूठी सहित चांदी के अन्य जेवरात रखे थे. रमेश प्रसाद सिन्हा ने बताया कि उन्होंने जेवरात गायब होने की जानकारी बैंक अधिकारियों से ली, लेकिन कुछ पता नहीं चला. तब उन्होंने मामले की लिखित जानकारी पुलिस को दी. रमेश प्रसाद सिन्हा ने पुलिस को यह भी बताया है कि वह गत वर्ष जनवरी में अंतिम बार लॉकर खोलने गये थे.

Next Article

Exit mobile version