प्रदीप हत्याकांड में आराेपियाें ने किया खुलासा, जमीन दलाल सलाम के लिए काम करता है खालिद और छोटू खान

रांची : सदर थाना क्षेत्र के गढ़ा टोली निवासी प्रदीप होरो हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपी खालिद उर्फ बंगाली उर्फ चूजा और छोटू खान छोटन उर्फ गुफरान खान ने पूछताछ में बताया है कि दोनों जमीन दलाल व जमीन के लिए रंगदारी करने वाले सलाम खान के लिए काम करते है़ं वह प्रतिदिन 500 रुपये देता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2017 8:35 AM

रांची : सदर थाना क्षेत्र के गढ़ा टोली निवासी प्रदीप होरो हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपी खालिद उर्फ बंगाली उर्फ चूजा और छोटू खान छोटन उर्फ गुफरान खान ने पूछताछ में बताया है कि दोनों जमीन दलाल व जमीन के लिए रंगदारी करने वाले सलाम खान के लिए काम करते है़ं वह प्रतिदिन 500 रुपये देता है़.

यह जानकारी सिटी एसपी अमन कुमार ने रविवार को सदर थाना में प्रेस वार्ता में दी. श्री कुमार ने बताया कि खालिद पर कोतवाली थाना में चोरी का प्रयास, सदर थाना में रंगदारी मांगने व हत्या का प्रयास सहित चार मामले व लोअर बाजार में एक मामला दर्ज है जबकि छोटू खान के खिलाफ लोअर बाजार थाना में दो मामले, नामकुम व जीआरपी थाना में एक मामला दर्ज है़ सिटी एसपी ने बताया कि सलाम खान इन दोनों के अलावा इरशाद, शाहिद अंसारी व रिजू उर्फ रिजवान को हथियार उपलब्ध कराता था़.

वे लोग उसके लिए जमीन की दलाली व मकान बनाने के दौरान लोगों से रंगदारी लेते थे़ वर्तमान में शाहिद व इरशाद जेल में है़ मालूम हो कि कुछ दिनों पहले इरशाद, शाहिद और खालिद ने गौश नगर निवासी अकबर को जमीन विवाद में गोली मार दी थी़ गोली उसके बांह में लगी थी़ वहीं रिजू ने भी कुछ दिन पहले गौश नगर निवासी दानिश के रिश्तेदार से लूटपाट की थी़ इसके अलावा खोरहा टोली में लूटपाट के दौरान एक व्यक्ति को चाकू मार दी थी़ पुलिस रिजू की तलाश कर रही है़ प्रेस वार्ता में सदर डीएसपी व रांची जिला के पुलिस प्रवक्ता विकास चंद्र श्रीवास्तव व इंस्पेक्टर दयानंद कुमार भी उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version