भाजपा नेता गिरिराज पर मामला दर्ज
वैशाली मोड़ में चुनावी सभा के दौरान दिया था विवादास्पद भाषण बोकारो : भारतीय जनता पार्टी के नेता गिरिराज सिंह के खिलाफ स्थानीय हरला थाना में आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कराया गया है. प्राथमिकी ग्रामीण विकास विभाग के अभियंता प्रमोद कुमार, लघु सिंचाई प्रमंडल के कनीय अभियंता सुभाष प्रसाद सिंह, अभियंता सुबरू उरांव […]
वैशाली मोड़ में चुनावी सभा के दौरान दिया था विवादास्पद भाषण
बोकारो : भारतीय जनता पार्टी के नेता गिरिराज सिंह के खिलाफ स्थानीय हरला थाना में आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कराया गया है. प्राथमिकी ग्रामीण विकास विभाग के अभियंता प्रमोद कुमार, लघु सिंचाई प्रमंडल के कनीय अभियंता सुभाष प्रसाद सिंह, अभियंता सुबरू उरांव व दारोगा घनश्याम टिउ के संयुक्त आवेदन पर दर्ज की गयी है.
18 अप्रैल को सेक्टर नौ स्थित वैशाली मोड़ मैदान में भाजपा के धनबाद लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी पीएन सिंह के समर्थन में चुनावी सभा थी. इसमें गिरिराज सिंह ने कहा था कि जो लोग पाकिस्तान परस्त हैं, वही नरेंद्र मोदी को रोकना चाहते हैं.
मामला दर्ज कराते हुए अधिकारियों ने कहा है कि भाजपा नेता का यह भाषण आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है. भाषण की वीडियो रिकॉर्डिग की सीडी भी पुलिस को उपलब्ध करायी गयी है.