दुमका के होटल में आयकर का छापा
दुमका : झारखंड में तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव से तीन दिन पहले सोमवार रात आयकर विभाग की टीम ने दुमका के मेन रोड स्थित होटल कल्याणी (पुराना ग्रीन होटल) में छापामारी की. आयकर विभाग की सात सदस्यीय टीम ने होटल में ठहरे झामुमो के केंद्रीय महासचिव फागू बेसरा से लंबी पूछताछ की. वह 10 […]
दुमका : झारखंड में तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव से तीन दिन पहले सोमवार रात आयकर विभाग की टीम ने दुमका के मेन रोड स्थित होटल कल्याणी (पुराना ग्रीन होटल) में छापामारी की. आयकर विभाग की सात सदस्यीय टीम ने होटल में ठहरे झामुमो के केंद्रीय महासचिव फागू बेसरा से लंबी पूछताछ की. वह 10 लोगों के साथ 19 अप्रैल से होटल में ठहरे थे. बताया जाता है कि आयकर विभाग को किसी ने होटल में पांच करोड़ रुपये होने की सूचना दी थी.
आयकर विभाग की टीम देर रात तक होटल में सर्च कर रही थी. पर समाचार लिखे जाने तक टीम को कुछ नहीं मिला था. सूचना एकत्र की : बताया जाता है कि आयकर विभाग की टीम कुछ अन्य लोगों के होटल पहुंचने का इंतजार कर रहे थे. उनके आने के बाद उनका कमरा खुलवाया गया. आयकर के अधिकारियों ने होटल मालिक से भी जानकारी ली है. होटल में ठहरनेवाले लोगों के बारे में सूचना एकत्र की है. अधिकारी यह भी जानने की कोशिश में हैं कि होटल में ठहरे लोग किन-किन गाड़ियों से आये हैं.